अशोकनगर में रात को गरज-चमक के साथ बारिश:13 अप्रैल तक ऐसा ही रहेगा मौसम; तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना

अशोकनगर में मौसम ने करवट बदली है। बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि को शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई। बारिश के साथ बिजली की कड़क और गड़गड़ाहट भी सुनाई दी। करीब 5 से 10 मिनट तक रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी होती रही। तेज हवाएं भी चलीं। यह मौसमी गतिविधियां लगभग 30 मिनट तक जारी रहीं। गुरुवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 12 और 13 अप्रैल तक इसी तरह के मौसम की भविष्यवाणी की है। आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। अप्रैल के पहले पखवाड़े में मौसम दो बार बदल चुका है। दिन में हल्के बादलों की वजह से उमस बढ़ी है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार असामयिक मौसम परिवर्तन के कारण अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही गर्मी का प्रकोप ज्यादा महसूस किया जा रहा है।

Apr 10, 2025 - 07:33
 0  4
अशोकनगर में रात को गरज-चमक के साथ बारिश:13 अप्रैल तक ऐसा ही रहेगा मौसम; तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना
अशोकनगर में मौसम ने करवट बदली है। बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि को शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई। बारिश के साथ बिजली की कड़क और गड़गड़ाहट भी सुनाई दी। करीब 5 से 10 मिनट तक रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी होती रही। तेज हवाएं भी चलीं। यह मौसमी गतिविधियां लगभग 30 मिनट तक जारी रहीं। गुरुवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 12 और 13 अप्रैल तक इसी तरह के मौसम की भविष्यवाणी की है। आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। अप्रैल के पहले पखवाड़े में मौसम दो बार बदल चुका है। दिन में हल्के बादलों की वजह से उमस बढ़ी है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार असामयिक मौसम परिवर्तन के कारण अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही गर्मी का प्रकोप ज्यादा महसूस किया जा रहा है।