शहडोल में छात्राओं ने स्कूल में बनाई निकाह का रील:सोशल मीडिया पर की पोस्ट, DEO बोले-मामला गंभीर, मामले की होगी जांच

शहडोल जिले के धनपुरी स्थित पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल ड्रेस पहनी छात्राओं की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें छात्राएं निकाह करते और निकाहनामा पर हस्ताक्षर करते हुए नजर आ रही हैं। इस मामले की शिकायत गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व नगर अध्यक्ष धनपुरी वसीम खान सोमू ने जिला शिक्षा अधिकारी से की। जिसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी में 19 नवंबर को स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्राओं ने रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। जब स्थानीय लोगों ने रील देखा तब मामले का खुलासा हुआ। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि यदि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे। मामले की हो रही है पड़ताल स्कूल की प्राचार्य अनुपमा प्रकाश ने कहा कि यह वीडियो उनके स्कूल का है, यह बात सही है। वीडियो बनकर कब वायरल हो गया इसकी पड़ताल की जा रही है। छात्राओं से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके परिजनों को भी स्कूल बुलाया गया है। यह वीडियो कब बनाया गया है, यह पूछताछ के बाद पता चलेगा। DEO बोले- मामला गंभीर है, जांच कराएंगे जिला शिक्षा अधिकारी एमएल पाठक ने कहा, स्कूल के अंदर ऐसा किया जाना कतई उचित नहीं है। यह एक गंभीर मामला है। इसकी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

शहडोल में छात्राओं ने स्कूल में बनाई निकाह का रील:सोशल मीडिया पर की पोस्ट, DEO बोले-मामला गंभीर, मामले की होगी जांच
शहडोल जिले के धनपुरी स्थित पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल ड्रेस पहनी छात्राओं की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें छात्राएं निकाह करते और निकाहनामा पर हस्ताक्षर करते हुए नजर आ रही हैं। इस मामले की शिकायत गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व नगर अध्यक्ष धनपुरी वसीम खान सोमू ने जिला शिक्षा अधिकारी से की। जिसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी में 19 नवंबर को स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्राओं ने रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। जब स्थानीय लोगों ने रील देखा तब मामले का खुलासा हुआ। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि यदि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे। मामले की हो रही है पड़ताल स्कूल की प्राचार्य अनुपमा प्रकाश ने कहा कि यह वीडियो उनके स्कूल का है, यह बात सही है। वीडियो बनकर कब वायरल हो गया इसकी पड़ताल की जा रही है। छात्राओं से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके परिजनों को भी स्कूल बुलाया गया है। यह वीडियो कब बनाया गया है, यह पूछताछ के बाद पता चलेगा। DEO बोले- मामला गंभीर है, जांच कराएंगे जिला शिक्षा अधिकारी एमएल पाठक ने कहा, स्कूल के अंदर ऐसा किया जाना कतई उचित नहीं है। यह एक गंभीर मामला है। इसकी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।