40 फीट ऊंचे नीम के पेड़ पर लटका मिला अजगर:बड़वानी में वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू; सुरक्षित जंगल में छोड़ा

बड़वानी तहसील के ग्राम पिपलूद में रविवार शाम को नीम के पेड़ पर 16 फीट लंबाई वाला अजगर लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा। जानकारी मिलते ही रहवासी अजगर को देखने के लिए इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पेड़ पर लटकते अजगर का रेस्क्यू किया। जिसके बाद अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है। 40 फीट ऊंचे पेड़ पर अजगर लटका मिला बड़वानी रेंज के डिप्टी रेंजर गजेंद्र सिंह बामनिया ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर हमारी टीम ग्राम पिपलूद पहुंची। जहां हमने नीम के 40 फीट ऊंचे पेड़ पर अजगर लटका हुआ देखा। इसके बाद करीब 1 घंटे तक मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर काबू पाया गया। रेस्क्यू कर पकड़े गए अजगर को हमने बावनगजा वन क्षेत्र के जंगल में सुरक्षित छोड़ा है। वहीं इस दौरान गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई। नीम के पेड़ से पकड़े गए अजगर की लंबाई करीब 16 फीट बताई गई। वहीं करीब 40 किलोग्राम से अधिक वजन होना बताया गया है। रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर गजेंद्र सिंह बामनिया, अंकित शर्मा, दीपक सोलंकी और उदय मलिक उपस्थित रहे।

Oct 20, 2024 - 18:43
 0  5
40 फीट ऊंचे नीम के पेड़ पर लटका मिला अजगर:बड़वानी में वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू; सुरक्षित जंगल में छोड़ा
बड़वानी तहसील के ग्राम पिपलूद में रविवार शाम को नीम के पेड़ पर 16 फीट लंबाई वाला अजगर लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा। जानकारी मिलते ही रहवासी अजगर को देखने के लिए इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पेड़ पर लटकते अजगर का रेस्क्यू किया। जिसके बाद अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है। 40 फीट ऊंचे पेड़ पर अजगर लटका मिला बड़वानी रेंज के डिप्टी रेंजर गजेंद्र सिंह बामनिया ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर हमारी टीम ग्राम पिपलूद पहुंची। जहां हमने नीम के 40 फीट ऊंचे पेड़ पर अजगर लटका हुआ देखा। इसके बाद करीब 1 घंटे तक मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर काबू पाया गया। रेस्क्यू कर पकड़े गए अजगर को हमने बावनगजा वन क्षेत्र के जंगल में सुरक्षित छोड़ा है। वहीं इस दौरान गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई। नीम के पेड़ से पकड़े गए अजगर की लंबाई करीब 16 फीट बताई गई। वहीं करीब 40 किलोग्राम से अधिक वजन होना बताया गया है। रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर गजेंद्र सिंह बामनिया, अंकित शर्मा, दीपक सोलंकी और उदय मलिक उपस्थित रहे।