तीन दिनों में तापमान में 6 डिग्री का इजाफा:ठण्ड का असर हुआ कम, रात का पारा भी अब सामान्य; सर्दी से तीन-चार दिन मिलेगी राहत
तीन दिनों में तापमान में 6 डिग्री का इजाफा:ठण्ड का असर हुआ कम, रात का पारा भी अब सामान्य; सर्दी से तीन-चार दिन मिलेगी राहत
इंदौर में अब सर्दी का असर कम होने लगा है। बीते तीन दिनों में दिन के तापमान में 6 डिग्री का इजाफा हुआ है। सोमवार को दिन का तापमान 28 (+2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। यह स्थिति 12 दिनों बाद बनी है जब दिन का तापमान सामान्य से ऊपर आया है। रात का तापमान भी 4 दिनों बाद सोमवार को 10.6 (0) डिग्री सेल्सियस रहा जो अब सामान्य पर है। इससे अब ठिठुरन जैसी स्थिति नहीं है। इस सीजन में अब तक कोहरे जैसी स्थिति अभी नहीं बनी है। मंगलवार सुबह से मौसम साफ है और ठण्ड काफी कम है। सोमवार दोपहर 12 बजे बाद धूप तेज होती चली गई। दोपहर को तो धूप में तीखेपन का अहसास हो रहा था। मौसम विभाग के अनुसार कंपकंपाने वाली सर्दी से अभी तीन-चार दिन राहत रहेगी। न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड होगा। फिर दिसंबर के अंतिम छह दिनों में ठंड अपना असर दिखाएगी। सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक मंगलवार के बाद शीतलहर का दौर खत्म होने का अनुमान है और कुछ दिन तक थोड़ी राहत मिल सकती है। क्रिसमस (25 दिसंबर) से प्रदेश में सर्दी का पीक शुरू होगा। विंड चिल फैक्टर के कारण 31 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी का दौर पड़ेगा। इस बार ट्रेंड बदला, पहले पखवाड़े में ही तेज सर्दी इस साल दिसंबर की सर्दी ने ट्रेंड बदल दिया है। पिछले 10 साल का रिकॉर्ड और ट्रेंड देखें तो दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हुई थी लेकिन अब राहत है।
इंदौर में अब सर्दी का असर कम होने लगा है। बीते तीन दिनों में दिन के तापमान में 6 डिग्री का इजाफा हुआ है। सोमवार को दिन का तापमान 28 (+2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। यह स्थिति 12 दिनों बाद बनी है जब दिन का तापमान सामान्य से ऊपर आया है। रात का तापमान भी 4 दिनों बाद सोमवार को 10.6 (0) डिग्री सेल्सियस रहा जो अब सामान्य पर है। इससे अब ठिठुरन जैसी स्थिति नहीं है। इस सीजन में अब तक कोहरे जैसी स्थिति अभी नहीं बनी है। मंगलवार सुबह से मौसम साफ है और ठण्ड काफी कम है। सोमवार दोपहर 12 बजे बाद धूप तेज होती चली गई। दोपहर को तो धूप में तीखेपन का अहसास हो रहा था। मौसम विभाग के अनुसार कंपकंपाने वाली सर्दी से अभी तीन-चार दिन राहत रहेगी। न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड होगा। फिर दिसंबर के अंतिम छह दिनों में ठंड अपना असर दिखाएगी। सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक मंगलवार के बाद शीतलहर का दौर खत्म होने का अनुमान है और कुछ दिन तक थोड़ी राहत मिल सकती है। क्रिसमस (25 दिसंबर) से प्रदेश में सर्दी का पीक शुरू होगा। विंड चिल फैक्टर के कारण 31 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी का दौर पड़ेगा। इस बार ट्रेंड बदला, पहले पखवाड़े में ही तेज सर्दी इस साल दिसंबर की सर्दी ने ट्रेंड बदल दिया है। पिछले 10 साल का रिकॉर्ड और ट्रेंड देखें तो दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हुई थी लेकिन अब राहत है।