बड़वानी में अंजड़ में पाटीदार परिवार से हुआ तीसरा नेत्रदान:जगन्नाथ पाटीदार की आंखों से मिलेगी जरूरतमंदों को रोशनी

बड़वानी जिले के अंजड़ नगर के जगन्नाथ साटीया पाटीदार का बड़वानी के निजी अस्पताल में मंगलवार को निधन होने पर परिजनों की सहमति लेकर डॉक्टर मयंक पाटीदार ने नेत्रदूत डॉक्टर चक्रेश पहाडिया से नेत्रदान की इच्छा जताई। डॉक्टर चक्रेश पहाडिया और सामाजिक कार्यकर्ता अजित जैन किट लेकर अस्पताल पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया और कॉर्निया निकालकर एमके इंटरनेशनल आई बैंक इंदौर पहुंचाया। रोटरी क्लब सचिव ललित जैन ने परिजनों से सहमति पत्र भरवाया। डॉक्टर चक्रेश पहाडिया और ललित जैन ने बताया कि नेत्रदान के प्रति रोटरी क्लब बड़वानी की प्रेरणा से लोगों में नेत्रदान के प्रति भ्रांतियां कम हुई और स्व प्रेरणा से भी नेत्रदान के महत्व को समझ कर आगे आने लगे है। रोटरी क्लब बड़वानी 6 माह में 38 नेत्रदान करा चुका है और जून 2025 तक 101 नेत्रदान का लक्ष्य रखा हैं। डॉक्टर मयंक पाटीदार एवम डॉक्टर पंकज गुप्ता ने बाताया कि स्वजनों ने दुःख की घड़ी में भी मानव सेवा माधव सेवा की मिशाल पेश कर अंधकारमय जीवन को रोशनी दी है। दो आंखों का कार्निया दो लोगों को लगाया जाएगा, जिन दो लोगों ने कभी दुनिया नहीं देखी आज वो जगन्नाथ दादा की आंखों से इस दुनिया को देखेंगे l

बड़वानी में अंजड़ में पाटीदार परिवार से हुआ तीसरा नेत्रदान:जगन्नाथ पाटीदार की आंखों से मिलेगी जरूरतमंदों को रोशनी
बड़वानी जिले के अंजड़ नगर के जगन्नाथ साटीया पाटीदार का बड़वानी के निजी अस्पताल में मंगलवार को निधन होने पर परिजनों की सहमति लेकर डॉक्टर मयंक पाटीदार ने नेत्रदूत डॉक्टर चक्रेश पहाडिया से नेत्रदान की इच्छा जताई। डॉक्टर चक्रेश पहाडिया और सामाजिक कार्यकर्ता अजित जैन किट लेकर अस्पताल पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया और कॉर्निया निकालकर एमके इंटरनेशनल आई बैंक इंदौर पहुंचाया। रोटरी क्लब सचिव ललित जैन ने परिजनों से सहमति पत्र भरवाया। डॉक्टर चक्रेश पहाडिया और ललित जैन ने बताया कि नेत्रदान के प्रति रोटरी क्लब बड़वानी की प्रेरणा से लोगों में नेत्रदान के प्रति भ्रांतियां कम हुई और स्व प्रेरणा से भी नेत्रदान के महत्व को समझ कर आगे आने लगे है। रोटरी क्लब बड़वानी 6 माह में 38 नेत्रदान करा चुका है और जून 2025 तक 101 नेत्रदान का लक्ष्य रखा हैं। डॉक्टर मयंक पाटीदार एवम डॉक्टर पंकज गुप्ता ने बाताया कि स्वजनों ने दुःख की घड़ी में भी मानव सेवा माधव सेवा की मिशाल पेश कर अंधकारमय जीवन को रोशनी दी है। दो आंखों का कार्निया दो लोगों को लगाया जाएगा, जिन दो लोगों ने कभी दुनिया नहीं देखी आज वो जगन्नाथ दादा की आंखों से इस दुनिया को देखेंगे l