सागर यूनिवर्सिटी में घुसी 3 फीट लंबी नागिन:केमिस्ट्री विभाग में पाइप में छिपी बैठी थी, पकड़ते ही फन उठाकर मारी फुफकार

सागर की डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग में नागिन घुस गई। परिसर में मौजूद छात्र-छात्राओं ने नागिन को देखा तो हड़कंप मच गया। मौके पर विद्यार्थियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर अकील मौके पर पहुंचे और नागिन का रेस्क्यू शुरू किया। जहां देखा तो केमिस्ट्री विभाग के परिसर में पाइप में नागिन छिपी बैठी थी। जिसका रेस्क्यू शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद नागिन को पकड़ लिया। जैसे ही स्नेक कैचर ने नागिन को पकड़ा तो वह गुस्सा फुफकार मारने लगी। डंडे पर फन उठाकर बैठी और फुफकारी। नागिन की फुफकार सुन परिसर में मौजूद लोग घबरा गए। जैसे-तैसे स्नेक कैचर ने उसे काबू में किया और सुरक्षित पकड़ा। स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में सांप होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सुरक्षित उसे पकड़ा है। रेस्क्यू में पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति की नागिन है जो करीब 3 फीट लंबी है। यह बेहद खतरनाक होती है। वर्तमान में ठंड का मौसम चल रहा है। ठंड के कारण नागिन धूप लेने के लिए बिल से बाहर आई होगी। इसी दौरान वह पाइप में जाकर बैठ गई। नागिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।

सागर यूनिवर्सिटी में घुसी 3 फीट लंबी नागिन:केमिस्ट्री विभाग में पाइप में छिपी बैठी थी, पकड़ते ही फन उठाकर मारी फुफकार
सागर की डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग में नागिन घुस गई। परिसर में मौजूद छात्र-छात्राओं ने नागिन को देखा तो हड़कंप मच गया। मौके पर विद्यार्थियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर अकील मौके पर पहुंचे और नागिन का रेस्क्यू शुरू किया। जहां देखा तो केमिस्ट्री विभाग के परिसर में पाइप में नागिन छिपी बैठी थी। जिसका रेस्क्यू शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद नागिन को पकड़ लिया। जैसे ही स्नेक कैचर ने नागिन को पकड़ा तो वह गुस्सा फुफकार मारने लगी। डंडे पर फन उठाकर बैठी और फुफकारी। नागिन की फुफकार सुन परिसर में मौजूद लोग घबरा गए। जैसे-तैसे स्नेक कैचर ने उसे काबू में किया और सुरक्षित पकड़ा। स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में सांप होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सुरक्षित उसे पकड़ा है। रेस्क्यू में पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति की नागिन है जो करीब 3 फीट लंबी है। यह बेहद खतरनाक होती है। वर्तमान में ठंड का मौसम चल रहा है। ठंड के कारण नागिन धूप लेने के लिए बिल से बाहर आई होगी। इसी दौरान वह पाइप में जाकर बैठ गई। नागिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।