रतलाम में आज 4 घंटे बिजली कटौती:11केवी फीडर का मेंटेनेस कार्य, जाने किन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

बिजली कंपनी द्वारा शहर में फीडर मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। 7 दिसंबर शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 11केवी स्टेशन रोड फीडर का मानसून पश्चात मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कारण फीडर से जुड़े क्षेत्र महू रोड, गुलमोहर कॉलोनी, टीआईटी रोड, राज बॉक्स, उजाला पैलेस, सीता वाटिका, दिलबहार चौराहा, यादगार होटल, स्टेशन रोड, मनोहर गली आसपास आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा।

रतलाम में आज 4 घंटे बिजली कटौती:11केवी फीडर का मेंटेनेस कार्य, जाने किन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली
बिजली कंपनी द्वारा शहर में फीडर मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। 7 दिसंबर शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 11केवी स्टेशन रोड फीडर का मानसून पश्चात मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कारण फीडर से जुड़े क्षेत्र महू रोड, गुलमोहर कॉलोनी, टीआईटी रोड, राज बॉक्स, उजाला पैलेस, सीता वाटिका, दिलबहार चौराहा, यादगार होटल, स्टेशन रोड, मनोहर गली आसपास आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा।