विदेश में जॉब के नाम पर ‘साइबर गुलामी’ का जाल:MP साइबर पुलिस की एडवाइजरी; दक्षिण‑पूर्व एशिया में फंस रहे भारतीय युवक

विदेश में ऊंचे वेतन वाली नौकरियों का झांसा देकर युवाओं को बहला‑फुसलाकर ‘साइबर गुलामी’ में धकेलने का नया रैकेट सक्रिय हो गया है। राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया है कि दक्षिण‑पूर्व एशियाई देशों की कॉल‑सेंटर जैसी कंपनियां ऑनलाइन इंटरव्यू और आकर्षक पैकेज का लालच देकर भारतीय युवाओं को बुला रही है, लेकिन सीमा पार पहुंचते ही पासपोर्ट जब्त कर बंधुआ बना लेती हैं। पीड़ितों से फेक लोन‑ऐप, क्रिप्टो घोटाले और ऑनलाइन ठगी कराई जा रही है। इनकार करने पर शारीरिक हिंसा और भारी जुर्माने की धमकी दी जाती है। कैसे फंसाते हैं? ऐसे करें बचाओ साइबर पुलिस की अपील राज्य साइबर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) योगेश देशमुख ने युवाओं से अपील की है कि “हाई‑पैकेज का सपना दिखाने वाले हर लिंक पर क्लिक न करें। एक बार फंस गए तो परिवार को बचाने में पूरी जिंदगी निकल सकती है।”

विदेश में जॉब के नाम पर ‘साइबर गुलामी’ का जाल:MP साइबर पुलिस की एडवाइजरी; दक्षिण‑पूर्व एशिया में फंस रहे भारतीय युवक
विदेश में ऊंचे वेतन वाली नौकरियों का झांसा देकर युवाओं को बहला‑फुसलाकर ‘साइबर गुलामी’ में धकेलने का नया रैकेट सक्रिय हो गया है। राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया है कि दक्षिण‑पूर्व एशियाई देशों की कॉल‑सेंटर जैसी कंपनियां ऑनलाइन इंटरव्यू और आकर्षक पैकेज का लालच देकर भारतीय युवाओं को बुला रही है, लेकिन सीमा पार पहुंचते ही पासपोर्ट जब्त कर बंधुआ बना लेती हैं। पीड़ितों से फेक लोन‑ऐप, क्रिप्टो घोटाले और ऑनलाइन ठगी कराई जा रही है। इनकार करने पर शारीरिक हिंसा और भारी जुर्माने की धमकी दी जाती है। कैसे फंसाते हैं? ऐसे करें बचाओ साइबर पुलिस की अपील राज्य साइबर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) योगेश देशमुख ने युवाओं से अपील की है कि “हाई‑पैकेज का सपना दिखाने वाले हर लिंक पर क्लिक न करें। एक बार फंस गए तो परिवार को बचाने में पूरी जिंदगी निकल सकती है।”