सतना में कार ने कुचला गाय का बछड़ा, CCTV:घटना के बाद बिना रुके भागा आरोपी; बजरंग दल के साथ थाने पहुंचे मालिक, शिकायत दर्ज

सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में बुधवार को एक कार चालक ने सड़क पर बैठे गाय के बछड़े को कुचल दिया। घटना नई बस्ती, भल्ला डेयरी फॉर्म के पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि बछड़ा सड़क पर बैठा था और उसके पास गाय भी थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने जानबूझकर बछड़े को कुचल दिया। चालक घटनास्थल से बिना रुके फरार हो गया। नई बस्ती वार्ड नंबर 20 निवासी बछड़े के मालिक ज्ञानेंद्र साहू, बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक बछड़े की मौत हो चुकी थी। CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू बछड़े के मालिक और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी के कार का नंबर (MP19ZK7503) है। कोलगवां पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और गौ सेवकों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।

Jun 19, 2025 - 08:07
 0  7
सतना में कार ने कुचला गाय का बछड़ा, CCTV:घटना के बाद बिना रुके भागा आरोपी; बजरंग दल के साथ थाने पहुंचे मालिक, शिकायत दर्ज
सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में बुधवार को एक कार चालक ने सड़क पर बैठे गाय के बछड़े को कुचल दिया। घटना नई बस्ती, भल्ला डेयरी फॉर्म के पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि बछड़ा सड़क पर बैठा था और उसके पास गाय भी थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने जानबूझकर बछड़े को कुचल दिया। चालक घटनास्थल से बिना रुके फरार हो गया। नई बस्ती वार्ड नंबर 20 निवासी बछड़े के मालिक ज्ञानेंद्र साहू, बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक बछड़े की मौत हो चुकी थी। CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू बछड़े के मालिक और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी के कार का नंबर (MP19ZK7503) है। कोलगवां पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और गौ सेवकों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।