आदिवासी के घर बच्चा होने पर उत्सव मनाया गया:टकनेरी गांव में कलेक्टर ने परिवार को पच की सामग्री बांटी, सीईओ ने बच्चे को पालने में झुलाया

टकनेरी गांव में मंगलवार को जिला प्रशासन ने आदिवासी के घर बेटा होने की खुशी में उत्सव आयोजित किया। इस दौरान फूलबाई आदिवासी के घर कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम को कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, सीईओ जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन, संरक्षक समाजसेवी संस्‍था दिगम्बर जैन महिला परिषद ने आयोजित किया। इसमें सामाजिक संगठनों के सहयोग से पूरी तैयारी की गई। इस दौरान कलेक्टर और सीईओ ने पूरे परिवार को पच की सामग्री, पोषण किट, कपडे, लड्डू, फल, बर्तन, खिलौने और उपहार दिए। साथ ही नवीन चिह्नित हाई रिस्‍क पांच गर्भवती माताओं को सेहत की टोकरी और स्वच्छता किट भी बांटी गई। सीईओ जिला पंचायत ने फूलबाई आदिवासी के बेटे को पालना में लिटाकर झुलाया। जननी संगिनी संरक्षक अभियान चलाया जा रहा इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि जिले में गर्भवती माताओं के सुरक्षित प्रसव और बच्‍चों को कुपोषण मुक्‍त रखने के लिए सितंबर 2024 से जननी संगिनी संरक्षक अभियान चलाया जा रहा है। यह सामाजिक क्षेत्र के लिए विशेष अभियान बन रहा है। अभियान के लक्ष्य गर्भवती माताओं का सुरक्षित प्रसव, मृत्यु दर को रोकना और स्‍वस्‍थ बच्‍चे को जन्‍म होना है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभियान के तहत हर महीने जिले के सभी उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में सेहत की टोकरी का वितरण कराया जा रहा है। इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग मिल रहा है। देखिए तस्वीरें...

आदिवासी के घर बच्चा होने पर उत्सव मनाया गया:टकनेरी गांव में कलेक्टर ने परिवार को पच की सामग्री बांटी, सीईओ ने बच्चे को पालने में झुलाया
टकनेरी गांव में मंगलवार को जिला प्रशासन ने आदिवासी के घर बेटा होने की खुशी में उत्सव आयोजित किया। इस दौरान फूलबाई आदिवासी के घर कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम को कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, सीईओ जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन, संरक्षक समाजसेवी संस्‍था दिगम्बर जैन महिला परिषद ने आयोजित किया। इसमें सामाजिक संगठनों के सहयोग से पूरी तैयारी की गई। इस दौरान कलेक्टर और सीईओ ने पूरे परिवार को पच की सामग्री, पोषण किट, कपडे, लड्डू, फल, बर्तन, खिलौने और उपहार दिए। साथ ही नवीन चिह्नित हाई रिस्‍क पांच गर्भवती माताओं को सेहत की टोकरी और स्वच्छता किट भी बांटी गई। सीईओ जिला पंचायत ने फूलबाई आदिवासी के बेटे को पालना में लिटाकर झुलाया। जननी संगिनी संरक्षक अभियान चलाया जा रहा इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि जिले में गर्भवती माताओं के सुरक्षित प्रसव और बच्‍चों को कुपोषण मुक्‍त रखने के लिए सितंबर 2024 से जननी संगिनी संरक्षक अभियान चलाया जा रहा है। यह सामाजिक क्षेत्र के लिए विशेष अभियान बन रहा है। अभियान के लक्ष्य गर्भवती माताओं का सुरक्षित प्रसव, मृत्यु दर को रोकना और स्‍वस्‍थ बच्‍चे को जन्‍म होना है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभियान के तहत हर महीने जिले के सभी उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में सेहत की टोकरी का वितरण कराया जा रहा है। इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग मिल रहा है। देखिए तस्वीरें...