लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने जीता द्वितीय पुरस्कार

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने जीता द्वितीय पुरस्कार

अनूपपुर / विगत दिवस १२ व १३ अप्रैल को जबलपुर संस्कारधानी में संपन्न हुई लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट कांफ़्रेंस में लायंस क्लब अनूपपुर को बैनर प्रेजेंटेशन में द्वीतिय पुरस्कार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन सुधीर जैन ने चयन समिति के सदस्यों के निर्णय पर दिया ।

ज्ञात हो कि इंटरनेशनल लायंस एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट ३२३३ सी का वार्षिक सम्मेलन दिनांक १२,१३,अप्रैल को जबलपुर मैं होटल रॉयल आरबिट में सम्पन्न हुआ इस कांफ़्रेंस में लायंस क्लब अनूपपुर टाउन के सदस्यो लायन चंद्रकांत पटेल लायन अशोक शर्मा लायन दुर्गेन्दर् सिंह भदौरिया लायन दीपक सोनी लायन अमरदीप सिंह लायन नीरूपमा पटेल लायन अन्नपूर्णा शर्मा , लायन सरला भदौरिया के नेतृत्व में शामिल हुए । जिनमें डिस्ट्रिक्ट के ९० क्लबों ने अपनी भागीदारी निभाई।‌ इस अवसर के दौरान ८०० लायन सदस्यों ने इस अवसर पर उपस्थित होकर भाग लिया सभी क्लबों के बैनर प्रेजेंटशन को अवार्ड समिति द्वारा अवलोकन कर लांयस क्लब अनूपपुर टाउन को सम्मानित करते हुए द्वितीय पुरस्कार तथा लायंस क्लब मनेंद्रगढ़ को प्रथम पुरस्कार दिया गया।‌ दोनो ही विजेताओं को रीजनल चेयरमैन रजनी अग्रवाल ने हार्दिक बधाई दी और गवर्नर का आभार व्यक्त किया ।‌ इस अवसर पर जहां लायंस क्लब अनूपपुर के लायन चंद्रकांत पटेल लायन अशोक शर्मा लायन दुर्गेन्दर् सिंह भदौरिया लायन दीपक सोनी लायन रीतू सोनी को एक्सीलेन्स इन सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं आगामी सत्र २०२५-२६ के लिये अनूपपुर क्लब के सक्रिय सदस्य लायन अमरदीप सिंह को जोन चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन लायन कौशल अरोरा मनेंद्रगढ़ के साथ अनूपपुर क्लब की सक्रिय सदस्य लायन अन्नपूर्णा शर्मा ने किया ।जिन्हें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर जैन ने सम्मानित किया।