बालाघाट में कल से होगी MPPSC की मेंस परीक्षा:जूते-मोजे और ताबीज पर रहेगा प्रतिबंध; ऑब्जर्वर और एनवीडीए के अध्यक्ष ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
बालाघाट में कल से होगी MPPSC की मेंस परीक्षा:जूते-मोजे और ताबीज पर रहेगा प्रतिबंध; ऑब्जर्वर और एनवीडीए के अध्यक्ष ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
बालाघाट जिले में कल मप्र लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा होने जा रही है। परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर और एनवीडीए के अध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार भार्गव ने परीक्षा केंद्र में मुख्य परीक्षा आयोजन के लिए निर्धारित नियम-निर्देशों और मानदंडों का निरीक्षण किया। ऑब्जर्वर डॉ. भार्गव ने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए पार्किंग के अलावा महिला और पुरुष प्रसाधन की व्यवस्थाओं के साथ ही प्रवेश द्वार पर होने वाली जांच सहित अन्य बारीकियों से अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में दिव्यांगों की जानकारी लेते हुए व्हील चेयर और प्रवेश के लिए रैंप व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परीक्षा स्थल पर डॉक्टर्स की टीम के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने में भी निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा कक्ष में समुचित प्रकाश व्यवस्था, कंट्रोल रूम, जनरेटर, स्वच्छ जल की पूरी व्यवस्था के प्रभारी प्राचार्य गोविंद सिरसाठे को निर्देश दिए है। इस दौरान परीक्षा प्रभारी केसी ठाकुर, एसडीएम गोपाल सोनी और शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय उपस्थित थे। 4 दिव्यांग और 15 महिलाएं देगी परीक्षा परीक्षा प्रभारी के.सी. ठाकुर ने बताया कि मप्र लोक सेवा आयोग की यह मुख्य परीक्षा बालाघाट में पहली बार आयोजित की जा रही है। प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है। इस मुख्य परीक्षा में कुल 47 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 15 महिलाएं और 4 दिव्यांजन भी शामिल होंगे। परीक्षा 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित होगी। 21 से 24 अक्टूबर तक सामान्य अध्ययन के 4 पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और 25 को सामान्य हिंदी और 26 को हिंदी निबंध का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को आयोग के निर्देशों का रखना होगा ध्यान मप्र आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित निर्देशों भी दिए है। जिनका पालन आवश्यक रूप से करना होगा। परीक्षा हॉल तक मोबाइल, घड़ी और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र या वस्तु पूरी तरह से प्रतिबंध किए गए हैं। इसके साथ ही जूते-मोजे, कफलिंग, हाथ का बैंड, बंधन, वालों का बांधने का क्लचर, बक्कल, हाथ में पहनने वाले मैटेलिक, चमड़े के बैंड, कमर बेल्ट, धूप के चश्में, पर्स, वॉलेट, टोपी, ताबीज को वर्जित रखा गया है। यहां देखिए तस्वीरें...
बालाघाट जिले में कल मप्र लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा होने जा रही है। परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर और एनवीडीए के अध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार भार्गव ने परीक्षा केंद्र में मुख्य परीक्षा आयोजन के लिए निर्धारित नियम-निर्देशों और मानदंडों का निरीक्षण किया। ऑब्जर्वर डॉ. भार्गव ने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए पार्किंग के अलावा महिला और पुरुष प्रसाधन की व्यवस्थाओं के साथ ही प्रवेश द्वार पर होने वाली जांच सहित अन्य बारीकियों से अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में दिव्यांगों की जानकारी लेते हुए व्हील चेयर और प्रवेश के लिए रैंप व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परीक्षा स्थल पर डॉक्टर्स की टीम के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने में भी निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा कक्ष में समुचित प्रकाश व्यवस्था, कंट्रोल रूम, जनरेटर, स्वच्छ जल की पूरी व्यवस्था के प्रभारी प्राचार्य गोविंद सिरसाठे को निर्देश दिए है। इस दौरान परीक्षा प्रभारी केसी ठाकुर, एसडीएम गोपाल सोनी और शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय उपस्थित थे। 4 दिव्यांग और 15 महिलाएं देगी परीक्षा परीक्षा प्रभारी के.सी. ठाकुर ने बताया कि मप्र लोक सेवा आयोग की यह मुख्य परीक्षा बालाघाट में पहली बार आयोजित की जा रही है। प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है। इस मुख्य परीक्षा में कुल 47 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 15 महिलाएं और 4 दिव्यांजन भी शामिल होंगे। परीक्षा 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित होगी। 21 से 24 अक्टूबर तक सामान्य अध्ययन के 4 पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और 25 को सामान्य हिंदी और 26 को हिंदी निबंध का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को आयोग के निर्देशों का रखना होगा ध्यान मप्र आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित निर्देशों भी दिए है। जिनका पालन आवश्यक रूप से करना होगा। परीक्षा हॉल तक मोबाइल, घड़ी और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र या वस्तु पूरी तरह से प्रतिबंध किए गए हैं। इसके साथ ही जूते-मोजे, कफलिंग, हाथ का बैंड, बंधन, वालों का बांधने का क्लचर, बक्कल, हाथ में पहनने वाले मैटेलिक, चमड़े के बैंड, कमर बेल्ट, धूप के चश्में, पर्स, वॉलेट, टोपी, ताबीज को वर्जित रखा गया है। यहां देखिए तस्वीरें...