मडफा तालाब से मिली तीन लाशों की जांच फाईलों में दफन वरिष्ठ अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक से की जांच की मांग
अनूपपुर / 2022-23 मे जिला मुख्यालय के हृदय स्थल सामतपुर मडफा तालाब मे तीन लाशें बरामद की गयी। जिसमे से दो लाशों की शिनाख्त कटनी के दो गणमान्य लोगों के रुप मे हुई। कुछ समय बाद एक औए लाश यहाँ से बरामद हुई । लगभग तीन साल बीत जाने के बाद इन संदिग्ध मौतों की जांच बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचे फाइलों में दफन कर दी गयी। अब तीन साल बाद जिला मुख्यालय के वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान से उक्त मामले की सूक्ष्म जांच करवाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक , अनूपपुर को ग्राम सामतपुर, थाना अनूपपुर ,जिला अनूपपुर (म०प्र०) स्थित मडफा तालाब के पश्चिम भाग पर वर्ष 2022 से वर्ष 2023 के बीच मिले व्यक्तियों की लाश पर पुलिस द्वारा अपराधिक दृष्टि से जांच कर अपराधियों को पकडने से जुडे विषय पर ध्यानाकर्षण करते हुए अधिवक्ता श्री भूपेन्द्र सिंह सेंगर ने लेख किया है कि ग्राम सामतपुर शिव मारूति मंदिर के तालाब (मड़फा तालाब) के पश्चिम भाग पर वर्ष 2022 मे लाश मिला एवं उसके बाद वर्ष 2023 के जनवरी, फरवरी मे दो लाश और मिले। जिसे कटनी निवासी डॉक्टर जैन की बताकर परिजनों को सौपकर खात्मा लगा दिया गया। इसी तरह कटनी के ही एक वर्मा की लाश बताकर जांच को समाप्त कर दिया गया है। तब यह बताया गया कि वो गिरकर मर गये है ।जबकि सभी लाशें संदेहास्पद स्थित मे पाई गई हैं एवं चोट के निशान भी पाये गये है। जिसे मैंने स्वंय देखा था । डॉक्टर जैन के पंचनामा मे पार्षद गणेश रौतेल के द्वारा हस्ताक्षर भी किया गया था ।सभी लाशों मौका पंचनामा मे वंहा आस पास रहने वालों का मौका पंचनामा में हस्ताक्षर हुआ था। किन्तु सभी मिली लाशों एवं पाये गये मृत व्यक्तियों का अपराधिक दृष्टिकोण से जांच नही किया गया। जबकि हत्या की शाजिश भी हो सकती है या किसी सुपारी किलर द्वारा सुपारी लेकर, हत्याकर इसी स्थान पर अपना फेंकने का स्थान बनाया हो । क्योकि कटनी के ही दो व्यक्तियो की लाशे एक ही स्थान पर पाई गयी है। यह सब अपराधिक षडयंत्र होना दृष्टिगत करता है। पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया गया है कि ग्राम सामतपुर थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर म०प्र० के तालाब के पश्चिम भाग पर पाये गये लाशों की अपराधिक दृष्टिकोण से पुनः जांच कराकर अपराधियों को पकडने की कृपा की जाए। भूपेच्द्र सिंह सेंगर एडवोकेट ने पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र मे हत्या की तथ्यात्मक आशंका जतलाई है। एक माह के भीतर कटनी के दो - दो लोगों की एक ही जगह संदिग्ध मौत ,उनके शरीर पर चोटों के निशान हत्या की पुष्ट आशंका व्यक्त कर रहे हैं। मामले का दूसरा लापरवाह पक्ष यह है कि स्थानीय पुलिस ने आश्चर्यजनक तरीके से मामले को गिर कर मृत्यु होना बतला दिया। कटनी के दो - दो व्यक्ति सामतपुर तालाब मे गिर कर मर गये और उससे पहले एक और व्यक्ति का शव यहाँ से बरामद हुआ । जाहिर है कि पुलिस की जांच और कार्यप्रणाली मे बडा झोल है।