करेली से आकर सागर के मंदिर में की थी चोरी:नरसिंहपुर के पांच आरोपी गिरफ्तार; दानपेटी से नकद लेकर भागे थे

सागर के केसली थाना क्षेत्र में स्थित वनदेवी माता मंदिर में चोरी की वारदात करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नकद राशि जब्त की गई है। आरोपी नरसिंहपुर जिले के रहने वाले है। पुलिस के अनुसार, 29 जुलाई को फरियादी भरतलाल पिता राजभान तिवारी निवासी केसली ने थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह मंदिर की देखरेख करता है। मंदिर की सफाई के लिए महेश यादव को नियुक्त किया है। सफाई करने पहुंचा तो उसने दानपेटी खुली देखी 30 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे महेश यादव मंदिर की सफाई करने पहुंचा तो उसने दानपेटी खुली देखी। पेटी का कुंदा टूटा था। उसमें रखी दान राशि गायब थी। सूचना पर मैं और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया। आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। साइबर सेल की मदद से आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान कुछ सुराग हाथ लगे। जिसके आधार पर संदेही नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी सत्यम पिता जीवनलाल विश्वकर्मा (22) निवासी गोंगावली करेली जिला नरसिंहपुर को हिरासत में लिया। नकद और वारदात में उपयोग किया औजार जब्त थाने लाकर संदेही से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने वनदेवी माता मंदिर में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। उसने अपने साथियों के नाम बताए। नाम सामने आते ही पुलिस ने तलाश शुरू की। करेली के गोंगावली टोला में दबिश देकर आरोपी अमृत पिता बद्री प्रसाद ठाकुर(21), आदित्य उर्फ आदी पिता विजय ठाकुर(21), नितेश पिता मुकेश ठाकुर(21) साल तीनों निवासी गोंगावली टोला थाना करेली (नरसिंहपुर) और विकास पिता शंभूशरण मेहरा(18) निवासी भौंरझिर थाना गाड़रवारा को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 6 हजार 500 रुपए और वारदात में प्रयुक्त टायर का लीवर जब्त किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Aug 6, 2025 - 06:49
 0  14
करेली से आकर सागर के मंदिर में की थी चोरी:नरसिंहपुर के पांच आरोपी गिरफ्तार; दानपेटी से नकद लेकर भागे थे
सागर के केसली थाना क्षेत्र में स्थित वनदेवी माता मंदिर में चोरी की वारदात करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नकद राशि जब्त की गई है। आरोपी नरसिंहपुर जिले के रहने वाले है। पुलिस के अनुसार, 29 जुलाई को फरियादी भरतलाल पिता राजभान तिवारी निवासी केसली ने थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह मंदिर की देखरेख करता है। मंदिर की सफाई के लिए महेश यादव को नियुक्त किया है। सफाई करने पहुंचा तो उसने दानपेटी खुली देखी 30 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे महेश यादव मंदिर की सफाई करने पहुंचा तो उसने दानपेटी खुली देखी। पेटी का कुंदा टूटा था। उसमें रखी दान राशि गायब थी। सूचना पर मैं और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया। आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। साइबर सेल की मदद से आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान कुछ सुराग हाथ लगे। जिसके आधार पर संदेही नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी सत्यम पिता जीवनलाल विश्वकर्मा (22) निवासी गोंगावली करेली जिला नरसिंहपुर को हिरासत में लिया। नकद और वारदात में उपयोग किया औजार जब्त थाने लाकर संदेही से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने वनदेवी माता मंदिर में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। उसने अपने साथियों के नाम बताए। नाम सामने आते ही पुलिस ने तलाश शुरू की। करेली के गोंगावली टोला में दबिश देकर आरोपी अमृत पिता बद्री प्रसाद ठाकुर(21), आदित्य उर्फ आदी पिता विजय ठाकुर(21), नितेश पिता मुकेश ठाकुर(21) साल तीनों निवासी गोंगावली टोला थाना करेली (नरसिंहपुर) और विकास पिता शंभूशरण मेहरा(18) निवासी भौंरझिर थाना गाड़रवारा को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 6 हजार 500 रुपए और वारदात में प्रयुक्त टायर का लीवर जब्त किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।