*स्किल में हायर सेकेंडरी स्कूल वेंकट नगर मे ग्रीन डे का भव्य आयोजन*

Jul 28, 2025 - 15:56
 0  22

वेंकटनगर/- स्किल वे हायर सेकेंडरी स्कूल वेंकट नगर में ग्रीन डे का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया गया इस ग्रीन डे में विद्यालय परिषर को हरे रंग की गुब्बारे पेड़ पौधे और हरित सजावट से सुंदर ढंग से सजाया गया जिससे पूरा वातावरण प्रकृति के सुंदरता से भर उठा नन्हे मुन्ने बच्चों ने पेड़ पौधे फूल हरी सब्जी और फलों की भेश में सब पहन करके अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया बच्चों ने हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सुंदर पोस्टर ड्राइंग और स्लोगन भी तैयार की बच्चों के चेहरे पर हरियाली की थीम एक नई मुस्कान दिखी शिक्षकों ने बच्चों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में समझाया और बताया कि किस प्रकार हम सब मिलकर पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं कार्यक्रम के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत बच्चों ने किया पर्यावरण संरक्षण पर कविताएं सुनाएं कुछ ने पेड़ काटने के दुष्परिणामों के बारे में समझाया गया अपने उद्बोधन में बारी-बारी से प्राकृतिक की सुंदरता के बारे में बताया गया विद्यालय संचालक मनीष शुक्ला डॉक्टर अनुज शुक्ला कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर दीपा चतुर्वेदी स्किल वे हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य अलका गुप्ता एवं स्पोर्ट टीचर राम सुशील गौतम, श्वेता ,चांद, के द्वारा बताया गया अपनी धरती हरा भरा रखने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए बच्चों के द्वारा डेढ़ 150 पौधों का वृक्ष रोपण किया गया और समझाया गया कि जितना अधिक हम पेड़ लगाएंगे उतना ज्यादा स्वच्छ हवा मिलेगा हमें मिलेंगे ग्रीन डे जैसे आयोजन न केवल बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक् करने बल्कि उन्हें प्रकृति से जोड़ने और उसके रक्षा करने की प्रेरणा भी देते हैं कार्यक्रम को समापन में प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया प्ले ग्रुप के बच्चों ने भी अपना भूमिका निभाई इस तरह विद्यालय में ग्रीन डे मना कर सुंदर-सुंदर दिए कि हरित वातावरण को सफल जीवन का आधार कार्यक्रम को सफल बनाने स्कूल संचालक मनीष शुक्ला डॉक्टर अनुज शुक्ला डॉक्टर दीपा चतुर्वेदी अलका गुप्ता , राम सुशील गौतम,श्वेता , राहुल, अनीश, नंदलाल, राम सिंग,चांद ,नेहा, सूरज ,एवं अन्य शिक्षक की अहम भूमिका रही

मनीष शुक्ला प्रधान सम्पादक मनीष शुक्ला