दूसरे ट्रेलर नंबर से अपना वाहन चला रहा था आरोपी:रायगढ़ में दुर्घटना से बचने कर रहा था धोखाधड़ी, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ट्रांसपोर्टर के ट्रेलर का नंबर उसके ही पड़ोसी ने चोरी से अपने ट्रेलर में लगा लिया और उसी नंबर से गाड़ी चला रहा था। जब असली मालिक को इसकी भनक लगी, तो उसने पुलिस में शिकायत कर दी। अब आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, मदनपुर बिजली ऑफिस के पास रहने वाले नंदन झा (उम्र 40 साल) ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। उन्होंने कोतरा रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका ट्रेलर वाहन नंबर उनके पड़ोसी अनूप तिवारी ने अपनी पुरानी ट्रेलर गाड़ी पर लगा लिया है और उसे इस्तेमाल कर रहा है। नंदन झा को शक था कि अगर इस फर्जी नंबर वाले ट्रेलर से कोई हादसा या अपराध होता है, तो फंसने का खतरा उनके ऊपर आ सकता है। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला पुलिस ने रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की और अनूप तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने पुराने ट्रेलर पर गलत तरीके से पड़ोसी का नंबर लगा दिया था। अब पुलिस ने अनूप तिवारी को गिरफ्तार कर उसके ट्रेलर को जब्त कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

Jul 25, 2025 - 19:56
 0  3
दूसरे ट्रेलर नंबर से अपना वाहन चला रहा था आरोपी:रायगढ़ में दुर्घटना से बचने कर रहा था धोखाधड़ी, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ट्रांसपोर्टर के ट्रेलर का नंबर उसके ही पड़ोसी ने चोरी से अपने ट्रेलर में लगा लिया और उसी नंबर से गाड़ी चला रहा था। जब असली मालिक को इसकी भनक लगी, तो उसने पुलिस में शिकायत कर दी। अब आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, मदनपुर बिजली ऑफिस के पास रहने वाले नंदन झा (उम्र 40 साल) ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। उन्होंने कोतरा रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका ट्रेलर वाहन नंबर उनके पड़ोसी अनूप तिवारी ने अपनी पुरानी ट्रेलर गाड़ी पर लगा लिया है और उसे इस्तेमाल कर रहा है। नंदन झा को शक था कि अगर इस फर्जी नंबर वाले ट्रेलर से कोई हादसा या अपराध होता है, तो फंसने का खतरा उनके ऊपर आ सकता है। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला पुलिस ने रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की और अनूप तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने पुराने ट्रेलर पर गलत तरीके से पड़ोसी का नंबर लगा दिया था। अब पुलिस ने अनूप तिवारी को गिरफ्तार कर उसके ट्रेलर को जब्त कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।