छिंदवाड़ा में क्रिसमस पर प्रार्थना का दौर:ELC और नागपुर रोड चर्च में गूंजे प्रभु यीशु के गीत; एक-दूसरे को गले लगाकर दी बधाई
छिंदवाड़ा में क्रिसमस पर प्रार्थना का दौर:ELC और नागपुर रोड चर्च में गूंजे प्रभु यीशु के गीत; एक-दूसरे को गले लगाकर दी बधाई
छिंदवाड़ा जिले में गुरुवार को क्रिसमस का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रभु यीशु के जन्मदिन पर शहर के सभी चर्चों में सुबह से ही रौनक रही। बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग सजे-धजे परिधानों में चर्च पहुंचे और विशेष प्रार्थना सभाओं में हिस्सा लिया। चर्च परिसरों में 'हैप्पी बर्थडे जीसस' और 'मैरी क्रिसमस' की गूंज सुनाई दी। शहर के ELC चर्च में कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु यीशु की प्रार्थना से हुई। यहां आराधना और भजन-कीर्तन का दौर चला। फादर ने बाइबिल के संदेश सुनाते हुए कहा कि प्रभु यीशु का जन्म मानव कल्याण के लिए हुआ था। उन्होंने दुनिया को प्रेम, करुणा और क्षमा का रास्ता दिखाया है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही जीवन में सच्ची शांति मिल सकती है। नागपुर रोड चर्च में उमड़ी भीड़ नागपुर रोड स्थित चर्च में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यहां फादर ने प्रभु यीशु के जीवन और उनके चमत्कारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का त्योहार सिर्फ खुशियां मनाने का नहीं, बल्कि समाज में भाईचारे और सौहार्द का संदेश फैलाने का दिन है। प्रार्थना सभा के समापन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस की बधाइयां दीं और सुख-शांति की कामना की। देखिए रात में हुए कार्यक्रम की तस्वीरें...
छिंदवाड़ा जिले में गुरुवार को क्रिसमस का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रभु यीशु के जन्मदिन पर शहर के सभी चर्चों में सुबह से ही रौनक रही। बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग सजे-धजे परिधानों में चर्च पहुंचे और विशेष प्रार्थना सभाओं में हिस्सा लिया। चर्च परिसरों में 'हैप्पी बर्थडे जीसस' और 'मैरी क्रिसमस' की गूंज सुनाई दी। शहर के ELC चर्च में कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु यीशु की प्रार्थना से हुई। यहां आराधना और भजन-कीर्तन का दौर चला। फादर ने बाइबिल के संदेश सुनाते हुए कहा कि प्रभु यीशु का जन्म मानव कल्याण के लिए हुआ था। उन्होंने दुनिया को प्रेम, करुणा और क्षमा का रास्ता दिखाया है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही जीवन में सच्ची शांति मिल सकती है। नागपुर रोड चर्च में उमड़ी भीड़ नागपुर रोड स्थित चर्च में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यहां फादर ने प्रभु यीशु के जीवन और उनके चमत्कारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का त्योहार सिर्फ खुशियां मनाने का नहीं, बल्कि समाज में भाईचारे और सौहार्द का संदेश फैलाने का दिन है। प्रार्थना सभा के समापन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस की बधाइयां दीं और सुख-शांति की कामना की। देखिए रात में हुए कार्यक्रम की तस्वीरें...