इटारसी टीआई बुंदेला को केंद्रीय गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक:केसला में रेप केस का 11 दिनों में चालान पेश किया था

नर्मदापुरम के इटारसी थाने के टीआई गौरव सिंह बुंदेला को केंद्रीय गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक से पुरस्कृत किया गया। मंगलवार को एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने पदक व प्रशस्ति पत्र टीआई बुंदेला को सौंपा। पुलिस इंस्पेक्टर गौरव बुंदेला ने केसला थाने में रहते हुए नवंबर 2022 में 8 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में 11 दिनाें में चालान कोर्ट में पेश किया था। इसके कारण कोर्ट ने 83 दिन में फैसला सुनाया था और रेप के बाद हत्या करने वाले फूफा को फांसी की सजा दिलाने में कामयाबी मिली थी। इसी केस को लेकर टीआई को सम्मान मिला। देखिए तस्वीरें...

इटारसी टीआई बुंदेला को केंद्रीय गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक:केसला में रेप केस का 11 दिनों में चालान पेश किया था
नर्मदापुरम के इटारसी थाने के टीआई गौरव सिंह बुंदेला को केंद्रीय गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक से पुरस्कृत किया गया। मंगलवार को एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने पदक व प्रशस्ति पत्र टीआई बुंदेला को सौंपा। पुलिस इंस्पेक्टर गौरव बुंदेला ने केसला थाने में रहते हुए नवंबर 2022 में 8 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में 11 दिनाें में चालान कोर्ट में पेश किया था। इसके कारण कोर्ट ने 83 दिन में फैसला सुनाया था और रेप के बाद हत्या करने वाले फूफा को फांसी की सजा दिलाने में कामयाबी मिली थी। इसी केस को लेकर टीआई को सम्मान मिला। देखिए तस्वीरें...