कलेक्टर ने एस.आई.आर. के तहत 100% डिजिटलाइजेशन कार्य पर दो बी. एल. ओ. को किया सम्मानित
शहडोल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह ने निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत (एसआईआर) विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी के मतदान केंद्र करकी के 651 मतदाताओं के गणना फार्माे का ऑनलाईन डिजीटलाईजेशन का कार्य 100 प्रतिशत करने पर बीएलओ श्री कमलेश प्रजापति (सहायक अध्यापक माध्यमिक शाला करकी) एवं विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर के मतदान केंद्र 118 के बी. एल. ओ. श्रीमती बबीता सिंह को एस. आई. आर. कार्य के तहत मतदाताओं से प्राप्त गणना पत्रक का 100% डिजिटलाइजेशन करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने सराहनीय कार्य के लिए दोनों बीएलओ को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं उसे अद्यतन करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री संजय खरे ने भी उक्त बीएलओ को मतदाताओं के गणना फार्माे का ऑनलाईन डिजिटलाइजेशन का कार्य 100 प्रतिशत करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान 2026 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शहडोल जिले में बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजर एवं एसआईआर कार्य में संलग्न कर्मचारियो द्वारा मतदाताओ से प्राप्त गणना पत्रक के डाटा को बीएलओ ऐप में डिजिटलाइजेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
