छत्तीसगढ़ में 2 युवकों को नंगा कर पीटने का VIDEO:बदमाश रावण ने कैमरे के सामने उतरवाए कपड़े; फिर दोस्तों के साथ बेल्ट से पीटा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बदमाश ने अपने साथियों के साथ 2 युवकों को नग्न कर बेल्ट से पीटा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं तीसरे युवक को भी बंद कमरे में ले जाकर जमकर डराया और धमकाया। जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। बेल्ट से जो युवक पीट रहा है, उसका नाम बंटी साहू उर्फ रावण है। इसी तरह नग्न कर पीटने के लिए 4 दिसंबर को एक और युवक को बुलाया था। युवक का नाम रोमेश साहू है। जो नावापारा का रहने वाला है। उसे भी नग्न किया, लेकिन पीट नहीं पाया। पड़ोसियों ने रोमेश साहू को बचा लिया। पीड़ित रोमेश साहू ने बताया कि रावण ने उसे बातचीत करने के लिए ऑफिस बुलाया था। जब वो पहुंचा तो उसे कपड़े उतारने के लिए कहा, लेकिन रोमेश ने मना कर दिया। उसे डरा धमकाकर कैमरे के सामने उसे नंगा किया गया। बेल्ट से पीटने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने कहा कि तू बुलाने पर भी नहीं आता है। बहुत होशियार हो गया है। इस पर रोमेश ने माफी भी मांगी, लेकिन रावण उसे पीटने के नाम पर जमकर डराया धमकाया। SP से आरोपी रावण की शिकायत वारदात के बाद रोमेश काफी डरा हुआ था। उसने अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी। इसके बाद वह जूटमिल थाने में रावण के खिलाफ शिकायत की, लेकिन शिकायत के 5 दिन बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने परिवार के साथ सोमवार को SP दिव्यांग पटेल से रावण के खिलाफ शिकायत की। परिवार वालों को दे रहा धमकी पीड़ित रोमेश साहू ने बताया कि थाना में शिकायत करने पर उसके परिवार को फोन से मारने की धमकी दी जा रही है। घर आकर धमका रहा है। रात में किसी घटना के डर से परिचितों के घर जाकर सोने को मजबूर है। शिकायत को वापस लेने के लिए रिश्तेदारों को भी धमकी देने लगा। परिवार में दहशत का माहौल है। अब जानिए नग्न कर मारपीट वाले वीडियो की कहानी दरअसल, सोमवार को रावण के 2 वीडियो वायरल हुए हैं। दोनों वीडियो में रावण अलग-अलग दिन युवकों से कपड़े उतरवाता है। उनको कैमरे के सामने नग्न करता है। इसके बाद फिर बेल्ट से पीठ पर मारता है। युवक चिल्लाने लगता है, लेकिन आरोपी पीटता रहता है। मारपीट के ये दोनों वीडियो एक महीने पुराने बताए जा रहे हैं। दोनों युवक रायगढ़ के ही रहने वाले हैं। रावण अपनी दहशत बरकरार रखने के लिए युवकों को बुलाता है। ऑफिस का दरवाजा बंदकर अपने साथियों के साथ उन्हें जमकर पीटता है। हालांकि इन दोनों युवकों ने डर में FIR नहीं कराई है। रावण के खिलाफ कई अपराध भी दर्ज हैं बंटी साहू उर्फ रावण के खिलाफ जूटमिल थाने में कई अपराध भी दर्ज हैं। यह पहले लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। मकान निर्माण सामग्री की सप्लाई के नाम पर लोगों से ठगी करता था। इसके अलावा मारपीट के भी कई मामले दर्ज हैं। इसके पहले जिला बदर भी किया गया था। कहां पास खोल रखा है ऑफिस ? अटल चौक रोड के पास रावण ऑटो नाम से उसकी ऑटो मोबाइल पार्ट्स की दुकान है। उसी के ऊपर रावण अपना ऑफिस बना रखा है। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में वीडियो रिकॉर्ड हो सकते हैं, खंगालने से और भी मामले सामने आ सकते हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। रायगढ़ पुलिस उस पर गंभीरता से विचार कर रही है। उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। ............................. छत्तीसगढ़ में मारपीट से संबंधित और भी खबरें पढ़ें.... किम्स के डायरेक्टर को जमीन पर पटककर पीटा...VIDEO: छोटे भाई पर लपका और दबाया गला, महिला डॉक्टर की भी पिटाई; संपत्ति विवाद में मारपीट छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित चर्चित किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रविशेखर को उनके बड़े भाई ने जमीन पर पटककर पीटा है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रविशेखर पर भाई राजशेखर लपकते और उसका गला दबाते नजर आ रहा है। हाथ और मुक्के से मारता दिख रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

छत्तीसगढ़ में 2 युवकों को नंगा कर पीटने का VIDEO:बदमाश रावण ने कैमरे के सामने उतरवाए कपड़े; फिर दोस्तों के साथ बेल्ट से पीटा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बदमाश ने अपने साथियों के साथ 2 युवकों को नग्न कर बेल्ट से पीटा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं तीसरे युवक को भी बंद कमरे में ले जाकर जमकर डराया और धमकाया। जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। बेल्ट से जो युवक पीट रहा है, उसका नाम बंटी साहू उर्फ रावण है। इसी तरह नग्न कर पीटने के लिए 4 दिसंबर को एक और युवक को बुलाया था। युवक का नाम रोमेश साहू है। जो नावापारा का रहने वाला है। उसे भी नग्न किया, लेकिन पीट नहीं पाया। पड़ोसियों ने रोमेश साहू को बचा लिया। पीड़ित रोमेश साहू ने बताया कि रावण ने उसे बातचीत करने के लिए ऑफिस बुलाया था। जब वो पहुंचा तो उसे कपड़े उतारने के लिए कहा, लेकिन रोमेश ने मना कर दिया। उसे डरा धमकाकर कैमरे के सामने उसे नंगा किया गया। बेल्ट से पीटने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने कहा कि तू बुलाने पर भी नहीं आता है। बहुत होशियार हो गया है। इस पर रोमेश ने माफी भी मांगी, लेकिन रावण उसे पीटने के नाम पर जमकर डराया धमकाया। SP से आरोपी रावण की शिकायत वारदात के बाद रोमेश काफी डरा हुआ था। उसने अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी। इसके बाद वह जूटमिल थाने में रावण के खिलाफ शिकायत की, लेकिन शिकायत के 5 दिन बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने परिवार के साथ सोमवार को SP दिव्यांग पटेल से रावण के खिलाफ शिकायत की। परिवार वालों को दे रहा धमकी पीड़ित रोमेश साहू ने बताया कि थाना में शिकायत करने पर उसके परिवार को फोन से मारने की धमकी दी जा रही है। घर आकर धमका रहा है। रात में किसी घटना के डर से परिचितों के घर जाकर सोने को मजबूर है। शिकायत को वापस लेने के लिए रिश्तेदारों को भी धमकी देने लगा। परिवार में दहशत का माहौल है। अब जानिए नग्न कर मारपीट वाले वीडियो की कहानी दरअसल, सोमवार को रावण के 2 वीडियो वायरल हुए हैं। दोनों वीडियो में रावण अलग-अलग दिन युवकों से कपड़े उतरवाता है। उनको कैमरे के सामने नग्न करता है। इसके बाद फिर बेल्ट से पीठ पर मारता है। युवक चिल्लाने लगता है, लेकिन आरोपी पीटता रहता है। मारपीट के ये दोनों वीडियो एक महीने पुराने बताए जा रहे हैं। दोनों युवक रायगढ़ के ही रहने वाले हैं। रावण अपनी दहशत बरकरार रखने के लिए युवकों को बुलाता है। ऑफिस का दरवाजा बंदकर अपने साथियों के साथ उन्हें जमकर पीटता है। हालांकि इन दोनों युवकों ने डर में FIR नहीं कराई है। रावण के खिलाफ कई अपराध भी दर्ज हैं बंटी साहू उर्फ रावण के खिलाफ जूटमिल थाने में कई अपराध भी दर्ज हैं। यह पहले लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। मकान निर्माण सामग्री की सप्लाई के नाम पर लोगों से ठगी करता था। इसके अलावा मारपीट के भी कई मामले दर्ज हैं। इसके पहले जिला बदर भी किया गया था। कहां पास खोल रखा है ऑफिस ? अटल चौक रोड के पास रावण ऑटो नाम से उसकी ऑटो मोबाइल पार्ट्स की दुकान है। उसी के ऊपर रावण अपना ऑफिस बना रखा है। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में वीडियो रिकॉर्ड हो सकते हैं, खंगालने से और भी मामले सामने आ सकते हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। रायगढ़ पुलिस उस पर गंभीरता से विचार कर रही है। उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। ............................. छत्तीसगढ़ में मारपीट से संबंधित और भी खबरें पढ़ें.... किम्स के डायरेक्टर को जमीन पर पटककर पीटा...VIDEO: छोटे भाई पर लपका और दबाया गला, महिला डॉक्टर की भी पिटाई; संपत्ति विवाद में मारपीट छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित चर्चित किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रविशेखर को उनके बड़े भाई ने जमीन पर पटककर पीटा है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रविशेखर पर भाई राजशेखर लपकते और उसका गला दबाते नजर आ रहा है। हाथ और मुक्के से मारता दिख रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर...