पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा के विरोध में विशाल धरना - प्रदर्शन*
*पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा के विरोध में विशाल धरना - प्रदर्शन*
_________________________
*प्रिय महोदय !*
*केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में वक्फ कानून* लागू करने के बाद से *पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के संरक्षण मे मुसलमानों द्वारा हिन्दुओं के प्रति लगातार लक्षित हिंसा* करते हुए उन्हे मारा- पीटा जा रहा है। *उनकी हत्याएं , बलात्कार, लूट आगजनी करते हुए हिन्दुओं के घरों, दुकानो, सम्पत्तियों को लूटा,जलाया* जा रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि *अपने ही देश में एक बार फिर हिन्दुओं को अपना घर ,दुकान छोड़ कर पलायन* करना पड़ रहा है। *पश्चिम बंगाल की ममता सरकार हिन्दुओं के विरुद्ध खड़ी है और वह मुसलमानों को हिंसा के लिये उकसा* रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार अपने *राज्य की हिन्दु जनता के जान - माल की रक्षा करने में विफल* रही है। उल्टे ऐसा लग रहा है कि वह एक और बंग भंग की साजिश में लिप्त है।
इसके विरुद्ध *विश्व हिन्दू परिषद महाकौशल प्रांत जिला अनूपपुर एवं समस्त हिन्दू समाज के नेतृत्व में जिला मुख्यालय* अनूपपुर मे 19 अप्रैल, दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे से विशाल धरना - प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
*आप सभी हिंदू भाइयों से विनम्र निवेदन है कि राष्ट्र एवं हिन्दू समाज के हित में* तथा पश्चिम बंगाल में सक्रिय विघनकारी शक्तियों के विरोध में एकजुटता दिखलाते हुए अपने इष्ट मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में कल *शनिवार 19 अप्रैल को अनूपपुर में आयोजित विशाल धरना - प्रदर्शन* में शामिल हो कर अपना सक्रिय विरोध दर्ज करवाएं।
*कार्यक्रम:- एकत्रीकरण स्थान समातपूर हनुमान मंदिर अनूपपुर*
*दिनांक 19 अप्रैल दिन शनिवार*
(कल)
*समय:- एकत्रीकरण 3 बजे*
*ज्ञापन -- शायं 4 बजे*
