प्रतापगढ़ में कई इंस्पेक्टर और दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव:कोहंडौर के एसएचओ और एसआई लाइन हाजिर, युवक की हत्या मामले में लापरवाही बरतने का आरोप
प्रतापगढ़ में कई इंस्पेक्टर और दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव:कोहंडौर के एसएचओ और एसआई लाइन हाजिर, युवक की हत्या मामले में लापरवाही बरतने का आरोप
प्रतापगढ़ के कोहंडौर के पूरे शिरोमणि पांडेय का पुरवा में युवक की हत्या के मामले में एसपी ने सख्त रूख अख्तियार किया है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसओ और एक एसआई को लाइन हाजिर किया है। ,साथ ही कई इंस्पेक्टर और दरोगा के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। बाघराय के एसएचओ को सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक सचिन पटेल को लाइन हाजिर किया। कुंडा पीआरबी 112 आशीष शाहू को लाइन हाजिर किया। मान्धाता सिपाही सत्यम सिंह को लाइन लाइन हाजिर किया। एक एसआई को थाना मिला है। जबकि तीन के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। कोहंडौर में शनिवार दोपहर एसओ पर कार्रवाई के ही आश्वासन पर ही युवक के परिजनों ने अंतिम संस्कार किया था। एसपी सतपाल अंतिल ने देर रात एसओ प्रीती कटियार के साथ ही एसआई एहसानुल हक खान को लाइन हाजिर कर दिया। कोहंडौर के ही एसआई विवेक कुमार मिश्र को एसओ दिलीपपुर बनाया गया। दिलीपपुर के राधेश्याम एसओ कोहंडौर बनाए गए। बाघराय के एसएचओ को सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया। कुंडा पीआरबी 112 आशीष शाहू को लाइन हाजिर किया। मान्धाता सिपाही सत्यम सिंह को लाइन लाइन हाजिर किया। एसओ बाघराय निकेत भरद्वाज को कोहंडौर में तैनाती मिली है। नीरज सिंह यादव को लालगंज का प्रभार मिला
इसके अलावा लालगंज कोतवाल अवन कुमार दीक्षित को एसएचओ कंधई बनाया गया है। क्राइम ब्रांच के निरीक्षक नीरज सिंह यादव लालगंज कोतवाल बनाया गया है। एसएचओ कंधई प्रदीप कुमार एसओ बाघराय बनाए गए हैं।
प्रतापगढ़ के कोहंडौर के पूरे शिरोमणि पांडेय का पुरवा में युवक की हत्या के मामले में एसपी ने सख्त रूख अख्तियार किया है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसओ और एक एसआई को लाइन हाजिर किया है। ,साथ ही कई इंस्पेक्टर और दरोगा के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। बाघराय के एसएचओ को सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक सचिन पटेल को लाइन हाजिर किया। कुंडा पीआरबी 112 आशीष शाहू को लाइन हाजिर किया। मान्धाता सिपाही सत्यम सिंह को लाइन लाइन हाजिर किया। एक एसआई को थाना मिला है। जबकि तीन के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। कोहंडौर में शनिवार दोपहर एसओ पर कार्रवाई के ही आश्वासन पर ही युवक के परिजनों ने अंतिम संस्कार किया था। एसपी सतपाल अंतिल ने देर रात एसओ प्रीती कटियार के साथ ही एसआई एहसानुल हक खान को लाइन हाजिर कर दिया। कोहंडौर के ही एसआई विवेक कुमार मिश्र को एसओ दिलीपपुर बनाया गया। दिलीपपुर के राधेश्याम एसओ कोहंडौर बनाए गए। बाघराय के एसएचओ को सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया। कुंडा पीआरबी 112 आशीष शाहू को लाइन हाजिर किया। मान्धाता सिपाही सत्यम सिंह को लाइन लाइन हाजिर किया। एसओ बाघराय निकेत भरद्वाज को कोहंडौर में तैनाती मिली है। नीरज सिंह यादव को लालगंज का प्रभार मिला
इसके अलावा लालगंज कोतवाल अवन कुमार दीक्षित को एसएचओ कंधई बनाया गया है। क्राइम ब्रांच के निरीक्षक नीरज सिंह यादव लालगंज कोतवाल बनाया गया है। एसएचओ कंधई प्रदीप कुमार एसओ बाघराय बनाए गए हैं।