एडवोकेट के ऑफिस के सामने से चोरी:सीसीटीवी में साइकिल चुराते दिखा चोर, ​​​​​​​फंसीना कुआं गली की वारदात

सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित फंसीना कुआं के पास स्थित एडवोकेट के ऑफिस के सामने से उनके प्यून की साइकिल चोरी हो गई। साइकिल नहीं मिलने पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें एक संदिग्ध साइकिल चुराते हुए नजर आया है। मामले में पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है। जानकारी के अनुसार, एडवोकेट सनी दुधानी का ऑफिस फंसीना कुआं के पास स्थित गली में हैं। ऑफिस में एक प्यून काम करता है। वह रोजाना की तरह ऑफिस पहुंचा और सामने अपनी साइकिल खड़ी कर दी। जिसके बाद वह ऑफिस के काम करने लगा। शाम को घर जाने के लिए बाहर आया तो साइकिल नहीं थी। उसने अधिवक्ता सनी दुधानी को बताया। उन्होंने ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में एक संदिग्ध साइकिल चोरी करते हुए दिख रहा है। एडवोकेट सनी दुधानी ने बताया कि ऑफिस में काम करने वाले प्यून की साइकिल चोरी हुई है। सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुआ है। जिसके संबंध में थाने में शिकायती आवेदन सौंपा है। मामले में उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई होना चाहिए। ताकि वह आगे से इस तरह की वारदात न करे।

एडवोकेट के ऑफिस के सामने से चोरी:सीसीटीवी में साइकिल चुराते दिखा चोर, ​​​​​​​फंसीना कुआं गली की वारदात
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित फंसीना कुआं के पास स्थित एडवोकेट के ऑफिस के सामने से उनके प्यून की साइकिल चोरी हो गई। साइकिल नहीं मिलने पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें एक संदिग्ध साइकिल चुराते हुए नजर आया है। मामले में पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है। जानकारी के अनुसार, एडवोकेट सनी दुधानी का ऑफिस फंसीना कुआं के पास स्थित गली में हैं। ऑफिस में एक प्यून काम करता है। वह रोजाना की तरह ऑफिस पहुंचा और सामने अपनी साइकिल खड़ी कर दी। जिसके बाद वह ऑफिस के काम करने लगा। शाम को घर जाने के लिए बाहर आया तो साइकिल नहीं थी। उसने अधिवक्ता सनी दुधानी को बताया। उन्होंने ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में एक संदिग्ध साइकिल चोरी करते हुए दिख रहा है। एडवोकेट सनी दुधानी ने बताया कि ऑफिस में काम करने वाले प्यून की साइकिल चोरी हुई है। सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुआ है। जिसके संबंध में थाने में शिकायती आवेदन सौंपा है। मामले में उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई होना चाहिए। ताकि वह आगे से इस तरह की वारदात न करे।