ग्वालियर में युवक पर जानलेवा हमले के चार आरोपी गिरफ्तार:सरकारी जमीन पर कब्जे के विवाद में चाकू-फरसे से किए थे वार, दो आरोपी अब भी फरार
ग्वालियर में युवक पर जानलेवा हमले के चार आरोपी गिरफ्तार:सरकारी जमीन पर कब्जे के विवाद में चाकू-फरसे से किए थे वार, दो आरोपी अब भी फरार
ग्वालियर में ढाई महीने पहले खेत पर जा रहे युवक पर चाकू, फरसे से हमला करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल दो बदमाश अब भी फरार हैं। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से उनके दो फरार साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के सिंगौरा निवासी साजिद उर्फ कालू खान पुत्र अजीत खान को 10 नवंबर को राशिद खान, सादिक खान, गुलफाम खान, आमिर खान, मोहम्मद और समद ने रोकने का प्रयास किया। जब वह नहीं रुका तो आरोपियों ने उसके सिर पर लाठी से वार किया। लाठी लगते ही वह गिर पड़ा। इसके बाद हमलावरों ने उस पर चाकू, फरसा और लाठियों से हमला कर दिया। साजिद को अधमरा छोड़कर आरोपी भाग गए थे। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया था। यह है विवाद की वजह बताया गया है कि घायल युवक के घर के पास सरकारी जमीन थी, जिस पर राशिद व उसके परिजनों ने कब्जा कर रखा है। यहां वह अपने ट्रैक्टर, ट्रॉली तथा अन्य वाहन खड़े करते हैं। जिससे परेशानी होती है। इस बारे में एक-दो बार कहने पर राशिद और उसके परिवार ने रंजिश पाल ली और हमला कर दिया था। घर वापस आए तो उठा लाई पुलिस पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर आए हैं। इसका पता चलते ही उप निरीक्षक संत राम राठौर, अरविन्द, अशोक सिंह गुर्जर थाने के बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों शेख मोहम्मद,आमिर उर्फ अमीर, गुलफाम और समद उर्फ असलम को गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस मामले की जानकारी देते हुए महाराजपुरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा करने वाले चार आरोपियों को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
ग्वालियर में ढाई महीने पहले खेत पर जा रहे युवक पर चाकू, फरसे से हमला करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल दो बदमाश अब भी फरार हैं। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से उनके दो फरार साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के सिंगौरा निवासी साजिद उर्फ कालू खान पुत्र अजीत खान को 10 नवंबर को राशिद खान, सादिक खान, गुलफाम खान, आमिर खान, मोहम्मद और समद ने रोकने का प्रयास किया। जब वह नहीं रुका तो आरोपियों ने उसके सिर पर लाठी से वार किया। लाठी लगते ही वह गिर पड़ा। इसके बाद हमलावरों ने उस पर चाकू, फरसा और लाठियों से हमला कर दिया। साजिद को अधमरा छोड़कर आरोपी भाग गए थे। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया था। यह है विवाद की वजह बताया गया है कि घायल युवक के घर के पास सरकारी जमीन थी, जिस पर राशिद व उसके परिजनों ने कब्जा कर रखा है। यहां वह अपने ट्रैक्टर, ट्रॉली तथा अन्य वाहन खड़े करते हैं। जिससे परेशानी होती है। इस बारे में एक-दो बार कहने पर राशिद और उसके परिवार ने रंजिश पाल ली और हमला कर दिया था। घर वापस आए तो उठा लाई पुलिस पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर आए हैं। इसका पता चलते ही उप निरीक्षक संत राम राठौर, अरविन्द, अशोक सिंह गुर्जर थाने के बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों शेख मोहम्मद,आमिर उर्फ अमीर, गुलफाम और समद उर्फ असलम को गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस मामले की जानकारी देते हुए महाराजपुरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा करने वाले चार आरोपियों को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।