किराए पर लिया डीजे, वापस नहीं लौटाया:अशोकनगर में दो आरोपियों ने की वारदात, एक गिरफ्तार; दस लाख का सामान जब्त
किराए पर लिया डीजे, वापस नहीं लौटाया:अशोकनगर में दो आरोपियों ने की वारदात, एक गिरफ्तार; दस लाख का सामान जब्त
गुना जिले के धरनावदा में अमानत में खयानत के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डीजे संचालक से सामन किराए पर ले गए थे, कई दिन गुजरने के बाद भी न तो उन्होंने सामान वापस किया और न ही पैसे दिए। पुलिस ने मामले में लगभग दस लाख का सामन जब्त किया है। एसपी संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में जिले के धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा है। रूठियाई में एक डीजे संचालक से दो युवकों ने मंदिर में प्रोग्राम के लिये डीजे सिस्टम किराए पर लिया और उसे नहीं लौटाया। किराए पर लिया डीजे, वापस नहीं लौटाया चुनाभट्टी निवासी अनीश खान ने धरनावदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि रूठियाई में उसकी रहमत डीजे के नाम से दुकान है। 27 दिसंबर को ग्राम टोडिया निवासी प्रमोद लोधी अपने दोस्त रिंकू केवट के साथ उसकी दुकान पर आया। दाेनों ने ग्राम देहरी में मंदिर पर प्रोग्राम करने के लिए डीजे सिस्टम किराए पर मांगा। इसके बाद से ही उसका 3 लाख रुपए का डीजे सिस्टम लेकर वापस नहीं लौटे। शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को आरोपी रिंकू पिता कपूर केवट (22) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह अपने दोस्त प्रमोद लोधा के साथ रूठियाई से डीजे सिस्टम किराए पर लेकर आया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने डीजे सिस्टम और घटना में इस्तेमाल को गई पिकअप सहित कुल 10 लाख रुपए का सामान जब्त किया। दूसरे आरोपी प्रमोद लोधी की तलाश जारी है।
गुना जिले के धरनावदा में अमानत में खयानत के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डीजे संचालक से सामन किराए पर ले गए थे, कई दिन गुजरने के बाद भी न तो उन्होंने सामान वापस किया और न ही पैसे दिए। पुलिस ने मामले में लगभग दस लाख का सामन जब्त किया है। एसपी संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में जिले के धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा है। रूठियाई में एक डीजे संचालक से दो युवकों ने मंदिर में प्रोग्राम के लिये डीजे सिस्टम किराए पर लिया और उसे नहीं लौटाया। किराए पर लिया डीजे, वापस नहीं लौटाया चुनाभट्टी निवासी अनीश खान ने धरनावदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि रूठियाई में उसकी रहमत डीजे के नाम से दुकान है। 27 दिसंबर को ग्राम टोडिया निवासी प्रमोद लोधी अपने दोस्त रिंकू केवट के साथ उसकी दुकान पर आया। दाेनों ने ग्राम देहरी में मंदिर पर प्रोग्राम करने के लिए डीजे सिस्टम किराए पर मांगा। इसके बाद से ही उसका 3 लाख रुपए का डीजे सिस्टम लेकर वापस नहीं लौटे। शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को आरोपी रिंकू पिता कपूर केवट (22) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह अपने दोस्त प्रमोद लोधा के साथ रूठियाई से डीजे सिस्टम किराए पर लेकर आया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने डीजे सिस्टम और घटना में इस्तेमाल को गई पिकअप सहित कुल 10 लाख रुपए का सामान जब्त किया। दूसरे आरोपी प्रमोद लोधी की तलाश जारी है।