गर्भवती को लेकर जा रही एम्बुलेंस हादसे का शिकार हुई:स्टेयरिंग में खराबी से हुआ हादसा, ड्राइवर समेत 5 घायल

बैतूल में गर्भवती महिला को ले जा रही 108 एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। आठनेर क्षेत्र में बीती रात करीब 4 बजे हुए इस हादसे में एम्बुलेंस चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस डुडर गांव की 24 वर्षीय गर्भवती महिला रोशनी, उसके पति मिनेश, पूनम (39) और सोमती (70) को लेकर अस्पताल आ रही थी। इसी दौरान पुसली और टेमुरनी के बीच एंबुलेंस अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क से नीचे उतर गई। आठनेर सीएचसी के बीएमओ डॉ. सचिन आहतकर के अनुसार, ड्राइवर ने स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी को हादसे का कारण बताया। सभी घायलों को दूसरी एम्बुलेंस से आठनेर लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाद में परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। गर्भवती महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। एम्बुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक शुभम धोटे को इस हादसे की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि जननी सेवा का संचालन अन्य कंपनी करती है, जबकि वाहन उनकी कंपनी उपलब्ध कराती है।

गर्भवती को लेकर जा रही एम्बुलेंस हादसे का शिकार हुई:स्टेयरिंग में खराबी से हुआ हादसा, ड्राइवर समेत 5 घायल
बैतूल में गर्भवती महिला को ले जा रही 108 एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। आठनेर क्षेत्र में बीती रात करीब 4 बजे हुए इस हादसे में एम्बुलेंस चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस डुडर गांव की 24 वर्षीय गर्भवती महिला रोशनी, उसके पति मिनेश, पूनम (39) और सोमती (70) को लेकर अस्पताल आ रही थी। इसी दौरान पुसली और टेमुरनी के बीच एंबुलेंस अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क से नीचे उतर गई। आठनेर सीएचसी के बीएमओ डॉ. सचिन आहतकर के अनुसार, ड्राइवर ने स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी को हादसे का कारण बताया। सभी घायलों को दूसरी एम्बुलेंस से आठनेर लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाद में परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। गर्भवती महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। एम्बुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक शुभम धोटे को इस हादसे की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि जननी सेवा का संचालन अन्य कंपनी करती है, जबकि वाहन उनकी कंपनी उपलब्ध कराती है।