आगर मालवा के नलखेड़ा CMO की अटैक से मौत:26 जनवरी को मिला था सम्मान, पैतृक गांव में छुट्टी के दौरान निधन

आगर मालवा के नलखेड़ा नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुकेश भंवर का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे शुक्रवार को अपने पैतृक गांव बिरमावल, रतलाम चले गए थे। जहां शनिवार को यह दुखद घटना हुई। मुकेश भंवर की कार्यकुशलता और समर्पण की सराहना सभी करते थे। उन्होंने अपनी युवा आयु में ही काफी अनुभव हासिल कर लिया था। इसी वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा गया था। जनकल्याणकारी योजनाओं और पीएम स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर राघवेंद्रसिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, आगर विधायक मधु गहलोत और भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया था। नलखेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी ने बताया कि मुकेश भंवर का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पैतृक गांव बिरमावल में किया जाएगा। उनके असामयिक निधन से पूरा नगर परिषद और क्षेत्र शोक में डूब गया है।

आगर मालवा के नलखेड़ा CMO की अटैक से मौत:26 जनवरी को मिला था सम्मान, पैतृक गांव में छुट्टी के दौरान निधन
आगर मालवा के नलखेड़ा नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुकेश भंवर का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे शुक्रवार को अपने पैतृक गांव बिरमावल, रतलाम चले गए थे। जहां शनिवार को यह दुखद घटना हुई। मुकेश भंवर की कार्यकुशलता और समर्पण की सराहना सभी करते थे। उन्होंने अपनी युवा आयु में ही काफी अनुभव हासिल कर लिया था। इसी वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा गया था। जनकल्याणकारी योजनाओं और पीएम स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर राघवेंद्रसिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, आगर विधायक मधु गहलोत और भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया था। नलखेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी ने बताया कि मुकेश भंवर का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पैतृक गांव बिरमावल में किया जाएगा। उनके असामयिक निधन से पूरा नगर परिषद और क्षेत्र शोक में डूब गया है।