इंदौर में राजपूत समाज चेतना मंडल का आयोजन:अखिल भारतीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन 5 जनवरी को, व्यवस्था संभालेंगी क्षत्राणियां

राजपूत समाज चेतना मंडल द्वारा 32वां अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 5 जनवरी को मयंक ब्लू वाटर पार्क बिचोली मर्दाना इंदौर में आयोजित किया जाएगा। राजपूत समाज चेतना मंडल के संयोजक रतन सिंह राजपूत, अध्यक्ष गजराज सिंह सोलंकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह तोमर, सचिव सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि देश- विदेशों से अभी तक कार्यालय एच-1 एमआईजी कॉलोनी पर 2000 से ज्यादा बायोडाटा प्राप्त हुए हैं। हमारे व्हाट्सएप नंबर 9826270741​​​​ पर भी बायोडाटा प्राप्त हो रहे हैं। जो राजपूत बंधु बायोडाटा भेजने से वंचित रह गए हैं वह भी बायोडाटा एवं फोटो भेज सकते हैं। यह पूरा कार्यक्रम नि:शुल्क आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी आयोजन की तैयारी को लेकर बैठकों का दौर भी चल रहा है। राजपूत समाज चेतना मंडल द्वारा इस बार परिचय सम्मेलन की कमान महिला प्रकोष्ठ के हाथों में रहेगी। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक अनुराधा चौहान एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मोनिका बैस ने बताया कि इस बार उच्च शिक्षित वर्ग की प्रविष्टियां भी आई हुई हैं, जिसमें डॉक्टर ,इंजीनियर, सीए, उद्योगपति आदि हैं, कुछ प्रविष्टियां तो विदेशों से भी आई हैं। महिला प्रकोष्ठ की सचिव कीर्ति चौहान, उपाध्यक्ष मंजू सोलंकी, संगीता सावनेर, दीपाली सिंह गोड़ ने बताया कि इस अवसर पर रंगीन फोटो सहित परिणय दर्पण स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी। संगठन मंत्री मनोज ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजमोहन सिंह चौहान, प्रचार प्रमुख भारत सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष चंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सभी प्रत्याशियों का मंच से परिचय कराया जाएगा।

इंदौर में राजपूत समाज चेतना मंडल का आयोजन:अखिल भारतीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन 5 जनवरी को, व्यवस्था संभालेंगी क्षत्राणियां
राजपूत समाज चेतना मंडल द्वारा 32वां अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 5 जनवरी को मयंक ब्लू वाटर पार्क बिचोली मर्दाना इंदौर में आयोजित किया जाएगा। राजपूत समाज चेतना मंडल के संयोजक रतन सिंह राजपूत, अध्यक्ष गजराज सिंह सोलंकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह तोमर, सचिव सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि देश- विदेशों से अभी तक कार्यालय एच-1 एमआईजी कॉलोनी पर 2000 से ज्यादा बायोडाटा प्राप्त हुए हैं। हमारे व्हाट्सएप नंबर 9826270741​​​​ पर भी बायोडाटा प्राप्त हो रहे हैं। जो राजपूत बंधु बायोडाटा भेजने से वंचित रह गए हैं वह भी बायोडाटा एवं फोटो भेज सकते हैं। यह पूरा कार्यक्रम नि:शुल्क आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी आयोजन की तैयारी को लेकर बैठकों का दौर भी चल रहा है। राजपूत समाज चेतना मंडल द्वारा इस बार परिचय सम्मेलन की कमान महिला प्रकोष्ठ के हाथों में रहेगी। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक अनुराधा चौहान एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मोनिका बैस ने बताया कि इस बार उच्च शिक्षित वर्ग की प्रविष्टियां भी आई हुई हैं, जिसमें डॉक्टर ,इंजीनियर, सीए, उद्योगपति आदि हैं, कुछ प्रविष्टियां तो विदेशों से भी आई हैं। महिला प्रकोष्ठ की सचिव कीर्ति चौहान, उपाध्यक्ष मंजू सोलंकी, संगीता सावनेर, दीपाली सिंह गोड़ ने बताया कि इस अवसर पर रंगीन फोटो सहित परिणय दर्पण स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी। संगठन मंत्री मनोज ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजमोहन सिंह चौहान, प्रचार प्रमुख भारत सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष चंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सभी प्रत्याशियों का मंच से परिचय कराया जाएगा।