पूर्व बसपा नेता को पीटा, अब एसपी को धमकाया:वीडियो पोस्ट कर बोला- मैंने ही की मारपीट, एसपी साहब आपको बर्खास्त न होना पड़ जाए
पूर्व बसपा नेता को पीटा, अब एसपी को धमकाया:वीडियो पोस्ट कर बोला- मैंने ही की मारपीट, एसपी साहब आपको बर्खास्त न होना पड़ जाए
दतिया के कमथरा निवासी और बसपा से विधानसभा प्रत्याशी रहे लोकेंद्र अहिरवार के साथ मारपीट के मामले में आरोपी राजा जाटव उर्फ राजा बड़ौनी ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है। आरोपी ने गुरुवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पुलिस को धमकी दी और अपराध करना भी स्वीकार किया। यहां तक की उसने टी-आई और एसपी को भी बर्खास्त कराने की धमकी दे डाली। वीडियो में आरोपी कहता नजर आ रहा है कि यदि एफआईआर से उसके पिता और भाइयों के नाम नहीं हटाए गए, तो वह उन्हें बर्खास्त करा देगा। बता दें 20 जनवरी मंगलवार को आरोपी ने दतिया विधानसभा से बसपा के लिए चुनाव लड़ चुके लोकेंद्र के साथ मारपीट कर वीडियो बनाया था। मारपीट करने की बात भी स्वीकार की करीब साढ़े तीन मिनट के वीडियो में राजा बड़ौनी कहता है कि लोकेंद्र अहिरवार की मारपीट उसी ने की है। उसने यह भी कहा कि उसके पिता, बड़े भाई उमेश अहिरवार और चंद्रप्रकाश अहिरवार इस घटना में शामिल नहीं हैं। आरोपी ने बताया कि उसने पूरण और दिनेश अहिरवार के साथ मिलकर लोकेंद्र के साथ मारपीट की थी। अब पुलिस के सामने चुनौती जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई। बड़ौनी थाना प्रभारी दिनेश राजपूत के अनुसार आरोपी के घर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी और उसका पूरा परिवार फरार मिला। घर पर ताला लगा हुआ था। आरोपी हिस्ट्रीशीटर, कई अपराध दर्ज पुलिस के अनुसार राजा बड़ौनी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ पहले से हत्या की कोशिश, मारपीट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में वह कोतवाली में दर्ज एक एफआईआर के मामले में जेल से बाहर आया था और बाहर आते ही उसने लोकेंद्र अहिरवार के साथ मारपीट की। जमानत देने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि आरोपी के पूरे आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी को जमानत देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। एसपी वर्मा ने कहा कि आरोपी की लोकेशन लगातार जिले से बाहर मिल रही है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस बार ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो नजीर बनेगी, ताकि कोई भी अपराधी इस तरह से पुलिस को चुनौती न दे सके। इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें.... पूर्व बसपा नेता को बंधक बनाकर पीटा, कपड़े उतरवाए दतिया में विधानसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व बसपा नेता को बंधक बनाकर मारपीट की गई। कपड़े उतार दिए। आरोपियों ने वीडियो बनाया और पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। घटना 20 जनवरी मंगलवार की है। कमथरा निवासी पीड़ित लोकेंद्र अहिरवार ने बुधवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। लोकेंद्र ने शिकायत में बताया कि 2023 में बसपा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। पूरी खबर पढ़ें....
दतिया के कमथरा निवासी और बसपा से विधानसभा प्रत्याशी रहे लोकेंद्र अहिरवार के साथ मारपीट के मामले में आरोपी राजा जाटव उर्फ राजा बड़ौनी ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है। आरोपी ने गुरुवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पुलिस को धमकी दी और अपराध करना भी स्वीकार किया। यहां तक की उसने टी-आई और एसपी को भी बर्खास्त कराने की धमकी दे डाली। वीडियो में आरोपी कहता नजर आ रहा है कि यदि एफआईआर से उसके पिता और भाइयों के नाम नहीं हटाए गए, तो वह उन्हें बर्खास्त करा देगा। बता दें 20 जनवरी मंगलवार को आरोपी ने दतिया विधानसभा से बसपा के लिए चुनाव लड़ चुके लोकेंद्र के साथ मारपीट कर वीडियो बनाया था। मारपीट करने की बात भी स्वीकार की करीब साढ़े तीन मिनट के वीडियो में राजा बड़ौनी कहता है कि लोकेंद्र अहिरवार की मारपीट उसी ने की है। उसने यह भी कहा कि उसके पिता, बड़े भाई उमेश अहिरवार और चंद्रप्रकाश अहिरवार इस घटना में शामिल नहीं हैं। आरोपी ने बताया कि उसने पूरण और दिनेश अहिरवार के साथ मिलकर लोकेंद्र के साथ मारपीट की थी। अब पुलिस के सामने चुनौती जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई। बड़ौनी थाना प्रभारी दिनेश राजपूत के अनुसार आरोपी के घर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी और उसका पूरा परिवार फरार मिला। घर पर ताला लगा हुआ था। आरोपी हिस्ट्रीशीटर, कई अपराध दर्ज पुलिस के अनुसार राजा बड़ौनी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ पहले से हत्या की कोशिश, मारपीट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में वह कोतवाली में दर्ज एक एफआईआर के मामले में जेल से बाहर आया था और बाहर आते ही उसने लोकेंद्र अहिरवार के साथ मारपीट की। जमानत देने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि आरोपी के पूरे आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी को जमानत देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। एसपी वर्मा ने कहा कि आरोपी की लोकेशन लगातार जिले से बाहर मिल रही है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस बार ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो नजीर बनेगी, ताकि कोई भी अपराधी इस तरह से पुलिस को चुनौती न दे सके। इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें.... पूर्व बसपा नेता को बंधक बनाकर पीटा, कपड़े उतरवाए दतिया में विधानसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व बसपा नेता को बंधक बनाकर मारपीट की गई। कपड़े उतार दिए। आरोपियों ने वीडियो बनाया और पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। घटना 20 जनवरी मंगलवार की है। कमथरा निवासी पीड़ित लोकेंद्र अहिरवार ने बुधवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। लोकेंद्र ने शिकायत में बताया कि 2023 में बसपा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। पूरी खबर पढ़ें....