गोंडा में एक ही रात दो-घरों में लाखों की चोरी:ग्रामीणों में आक्रोश, प्रदर्शन कर पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप

गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। खनवापुर गांव में बीते 24 अक्टूबर को विनोद कुमार पांडेय और सुमन के घरों में चोरों ने लाखों की चोरी कर दी। चोरों की लगातार बढ़ती गतिविधियों से पूरे गांव में भय का माहौल है। वहीं पुलिस की निष्क्रियता से नाराज ग्रामीणों ने थाने के खिलाफ प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि चोरों की पहचान होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि चोरी के दौरान एक महिला के साथ मारपीट भी की गई, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई है। 6 महीने में दर्जनों चोरी की घटनाएं बीते छह महीनों में खनवापुर गांव और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। साधु शरण शुक्ल, रामानंद, श्रीकांत, बाबूलाल, राम केवल और राम दीन पांडे के घरों में भी चोरियां हो चुकी हैं। इतनी घटनाओं के बाद अब गांव में डर का माहौल है, और ग्रामीणों ने चोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कहा, कार्रवाई जारी, आरोप निराधार वहीं, खरगूपुर थाना अध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस चोरी की हर घटना पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर लगाए गए निष्क्रियता के आरोप गलत हैं और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण अपने ही रिश्तेदारों पर चोरी का शक जता रहे हैं, इसलिए पुलिस पहले सभी तथ्यों की जांच कर रही है। ग्रामीणों की मांग है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और चोरी किए गए सामान को बरामद कर गांव में सुरक्षा का माहौल बनाया जाए।

गोंडा में एक ही रात दो-घरों में लाखों की चोरी:ग्रामीणों में आक्रोश, प्रदर्शन कर पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप
गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। खनवापुर गांव में बीते 24 अक्टूबर को विनोद कुमार पांडेय और सुमन के घरों में चोरों ने लाखों की चोरी कर दी। चोरों की लगातार बढ़ती गतिविधियों से पूरे गांव में भय का माहौल है। वहीं पुलिस की निष्क्रियता से नाराज ग्रामीणों ने थाने के खिलाफ प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि चोरों की पहचान होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि चोरी के दौरान एक महिला के साथ मारपीट भी की गई, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई है। 6 महीने में दर्जनों चोरी की घटनाएं बीते छह महीनों में खनवापुर गांव और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। साधु शरण शुक्ल, रामानंद, श्रीकांत, बाबूलाल, राम केवल और राम दीन पांडे के घरों में भी चोरियां हो चुकी हैं। इतनी घटनाओं के बाद अब गांव में डर का माहौल है, और ग्रामीणों ने चोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कहा, कार्रवाई जारी, आरोप निराधार वहीं, खरगूपुर थाना अध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस चोरी की हर घटना पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर लगाए गए निष्क्रियता के आरोप गलत हैं और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण अपने ही रिश्तेदारों पर चोरी का शक जता रहे हैं, इसलिए पुलिस पहले सभी तथ्यों की जांच कर रही है। ग्रामीणों की मांग है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और चोरी किए गए सामान को बरामद कर गांव में सुरक्षा का माहौल बनाया जाए।