*जीवन में स्वच्छता एक महत्वपुर्ण पुंजी है जिसे बनाये रखना एक चुनौती है - विक्रमा सिंह*

अनूपपुर l व्यक्ति के चरित्र विकास में उसके मनोदशा का स्वास्थ्य होना अति आवश्यक है । और मनोदशा व्यक्ति के स्वच्छता पर निर्भर करता है । इस लिये जीवन में स्वच्छता एक महत्वपुर्ण पुंजी है । जिसे बनाये रखना हम सबके लिये चुनौती है । यही गांधी जी के जीवन दर्शन से हमें प्रेरणा देती है । उक्त उदगार इण्टक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह ने राष्ट्र्पिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री पण्डित लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में व्यक्त किये l श्री सिंह ने कहाँ कि देश भर में स्वच्छता को लेकर आयोजन हो रहे हैं लेकिन राजनिति में काम करने वालों के वैचारिक स्वच्छता में भारी आभाव दिखाई दे रहा है l सनराईज पब्लिक हाईस्कुल के शिक्षक रवीन्द्र नाथ ओझा ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेकर कर आगे बढ़ने पर जोर दिया l आगे सम्बोधन डीडी गिरि ने भी किया l नगर इण्टक महामंत्री तेजभान सिंह परिहार के आभार व्यक्त करते हुये एक हो कर काम करने पर जोर दिया l कार्यक्रम में गांगा राम नामदेव,सरजू प्रसाद गुप्ता, त्रिशुल यादव,मुकेश चौहान, प्रेमलाल, अशोक तिवारी,गणेश महराज, भागबलिपाव ,तेजभान यादव, रंजीत सिंह,लक्ष्मी प्रसाद पनिका,रंजीत राय,छविलाल , अरविन्द चौधरी ,केदार नाथ जोगी,सोनू सिंह , तेजभाग सिंह परिहार ,बालेन्द्र सिंह परिहार आदि ।