तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन लक्ष्मी, VIDEO:पेंच टाइगर रिजर्व में टुरिया गेट के पास दिखा रोमांचक दृश्य

पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर नन्हें शावकों की किलकारी गूंजी है, यहां की बाघिन लक्ष्मी ने 3 शावकों को जन्म दिया है। बुधवार को बाघिन 3 नन्हें शावकों के साथ नजर आई, जिन्हें पेंच नेशनल पार्क में घूमने गए पर्यटकों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। दरअसल, लंबे समय के बाद ऐसा दृश्य यहां देखने को मिला, जिसके बाद पर्यटक खुशी से झूम उठे। यहां पर लक्ष्मी बाघिन लंबे समय से मूवमेंट कर रही थी, लेकिन शावक नजर नहीं आ रहे थे, आज अचानक पर्यटकों को शावक नजर आए। पहली बार बाघिन के साथ आये नजर पेंच के पर्यटकों ने बताया कि इस दृश्य को देखकर हम रोमांचित हो उठे। प्रबंधन ने बताया कि 1 से 2 माह के शावक, मांद से निकलने के बाद पहली बार बाघिन के साथ दिखे शावक, टुरिया गेट से प्रवेश करने वाले पर्यटकों को बाघिन और शावकों को एक साथ देखा गया। इसके बाद इस रोमांचकारी दृश्य को पर्यटकों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। लगातार बढ़ रहे हैं पर्यटक पेंच नेशनल पार्क में लगातार पर्यटक बढ़ रहे हैं, यहां रोजाना बाहर से सैलानी बाघ का दीदार करने के लिए आ रहे हैं, ऐसे में बाघिन ने तीन शावक को जन्म दिया है तो स्वाभाविक है यहां पर बाघिन और उसके शावक को देखने के लिए और भी पर्यटक आ रहे हैं।

Dec 11, 2024 - 17:07
 0  9
तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन लक्ष्मी, VIDEO:पेंच टाइगर रिजर्व में टुरिया गेट के पास दिखा रोमांचक दृश्य
पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर नन्हें शावकों की किलकारी गूंजी है, यहां की बाघिन लक्ष्मी ने 3 शावकों को जन्म दिया है। बुधवार को बाघिन 3 नन्हें शावकों के साथ नजर आई, जिन्हें पेंच नेशनल पार्क में घूमने गए पर्यटकों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। दरअसल, लंबे समय के बाद ऐसा दृश्य यहां देखने को मिला, जिसके बाद पर्यटक खुशी से झूम उठे। यहां पर लक्ष्मी बाघिन लंबे समय से मूवमेंट कर रही थी, लेकिन शावक नजर नहीं आ रहे थे, आज अचानक पर्यटकों को शावक नजर आए। पहली बार बाघिन के साथ आये नजर पेंच के पर्यटकों ने बताया कि इस दृश्य को देखकर हम रोमांचित हो उठे। प्रबंधन ने बताया कि 1 से 2 माह के शावक, मांद से निकलने के बाद पहली बार बाघिन के साथ दिखे शावक, टुरिया गेट से प्रवेश करने वाले पर्यटकों को बाघिन और शावकों को एक साथ देखा गया। इसके बाद इस रोमांचकारी दृश्य को पर्यटकों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। लगातार बढ़ रहे हैं पर्यटक पेंच नेशनल पार्क में लगातार पर्यटक बढ़ रहे हैं, यहां रोजाना बाहर से सैलानी बाघ का दीदार करने के लिए आ रहे हैं, ऐसे में बाघिन ने तीन शावक को जन्म दिया है तो स्वाभाविक है यहां पर बाघिन और उसके शावक को देखने के लिए और भी पर्यटक आ रहे हैं।