भिलाई के कंपनी संचालक से 63.74 लाख की ठगी:राजस्थान के पांच लोगों ने वायर-रॉड ऑर्डर किया, सामान डिलीवरी के बाद नहीं दिए पैसे

दुर्ग जिले में कुबेर इस्पात नाम की कंपनी के संचालक से राजस्थान के 5 लोगों ने मिलकर 63 लाख 74 हजार रुपए की ठगी की है। आरोपी भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने वायर और रॉड का ऑर्डर दिया। जब उनके यहां माल पहुंच गया, तो कंपनी संचालक को पैसे नहीं दिए। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि, नीरज कुमार (40) निवासी मिलन चौक न्यू खुर्सीपार कुबेर इस्पात का संचालक है। उसने पुलिस को बताया कि, उसके साथ राजस्थान भीलवाड़ा के लोगों ने 63.74 लाख रुपए की ठगी की है। उसने बताया कि, वह अपनी कंपनी में लोहे से संबंधित वायर, रॉड और अन्य चीजों का उत्पादन करता है। राजस्थान भीलवाड़ा के अंशुल शर्मा, ऋषिराज शर्मा, ओम प्रकाश महावार, देवी लाल शर्मा और अंशुल महावार ने उनसे बात की थी। उन्होंने बताया कि वे नृदेव वायर वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से भीलवाड़ा राजस्थान में अपना बिजनेस चलाते हैं। वो लोग वहां इस्पात से संबंधित उत्पादो की खरीदी बिक्री करते हैं। अंशुल शर्मा, ऋषिराज शर्मा और ओमप्रकाश महावार उपरोक्त फर्म के निर्देशक और संंचालक हैं। देवी लाल शर्मा और अंशुल महावार कंपनी में इनके साथी हैं, जो विश्वास दिलाने तथा मध्यस्थता का काम करते हैं। आरोपियों ने पहले भिलाई में कंपनी के संचालक को अपने विश्वास में लिया। इसके बाद उन्होंने उसे बड़ा ऑर्डर दिया। उन्होंने कहा कि माल पहुंचते ही वो लोग उसके अकाउंट में पूरा पैसा भेज देंगे। नीरज कुमार ने खुर्सीपार से भिलवाड़ा 63 लाख 74 हजार 640 रुपए का माल भेज दिया। इसके बाद उन लोगों ने उस माल की डिलिवरी लेकर उसको रकम नहीं भेजी।

भिलाई के कंपनी संचालक से 63.74 लाख की ठगी:राजस्थान के पांच लोगों ने वायर-रॉड ऑर्डर किया, सामान डिलीवरी के बाद नहीं दिए पैसे
दुर्ग जिले में कुबेर इस्पात नाम की कंपनी के संचालक से राजस्थान के 5 लोगों ने मिलकर 63 लाख 74 हजार रुपए की ठगी की है। आरोपी भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने वायर और रॉड का ऑर्डर दिया। जब उनके यहां माल पहुंच गया, तो कंपनी संचालक को पैसे नहीं दिए। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि, नीरज कुमार (40) निवासी मिलन चौक न्यू खुर्सीपार कुबेर इस्पात का संचालक है। उसने पुलिस को बताया कि, उसके साथ राजस्थान भीलवाड़ा के लोगों ने 63.74 लाख रुपए की ठगी की है। उसने बताया कि, वह अपनी कंपनी में लोहे से संबंधित वायर, रॉड और अन्य चीजों का उत्पादन करता है। राजस्थान भीलवाड़ा के अंशुल शर्मा, ऋषिराज शर्मा, ओम प्रकाश महावार, देवी लाल शर्मा और अंशुल महावार ने उनसे बात की थी। उन्होंने बताया कि वे नृदेव वायर वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से भीलवाड़ा राजस्थान में अपना बिजनेस चलाते हैं। वो लोग वहां इस्पात से संबंधित उत्पादो की खरीदी बिक्री करते हैं। अंशुल शर्मा, ऋषिराज शर्मा और ओमप्रकाश महावार उपरोक्त फर्म के निर्देशक और संंचालक हैं। देवी लाल शर्मा और अंशुल महावार कंपनी में इनके साथी हैं, जो विश्वास दिलाने तथा मध्यस्थता का काम करते हैं। आरोपियों ने पहले भिलाई में कंपनी के संचालक को अपने विश्वास में लिया। इसके बाद उन्होंने उसे बड़ा ऑर्डर दिया। उन्होंने कहा कि माल पहुंचते ही वो लोग उसके अकाउंट में पूरा पैसा भेज देंगे। नीरज कुमार ने खुर्सीपार से भिलवाड़ा 63 लाख 74 हजार 640 रुपए का माल भेज दिया। इसके बाद उन लोगों ने उस माल की डिलिवरी लेकर उसको रकम नहीं भेजी।