लकड़ी मिल एवं गोदाम से लाखों की अवैध लकड़ी जब्त:सरगुजा में आरा मिल एवं गोदाम में वनविभाग का छापा, लाइसेंस रद्द करने की तैयारी

सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में लकड़ी मिल एवं उसके पास से लगे गोदाम में करीब 25 लाख रुपये की अवैध लकड़ी जब्त की गई है। वन विभाग की टीम ने लकड़ी मिल में अवैध लकड़ी होने की सूचना पर दो दिनों पूर्व लकड़ी मिल से पिकअप में अवैध लकड़ी के पांच लट्ठे जब्त करते हुए आरा मिल को सील कर दिया था। गोदाम में अवैध लकड़ी का जखीरा बरामद होने के बाद अब वनविभाग द्वारा आरा मिल का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, वनअमले ने मुखबिर की सूचना पर गंगापुर में संचालित लकड़ी मिल में दो दिनों पूर्व छापा मारकर अवैध लकड़ी से लोड पिकअप को पकड़ा था। पिकअप में साल के पांच लट्ठे लोड थे। वनअमले ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया था एवं आरा मिल को सील कर दिया था। गोदाम में मिला अवैध लकड़ी का भंडार सोमवार को वनविभाग को आरा मिल के पास गोदाम में अवैध लकड़ी भंडारित होने की सूचना मिली। सूचना पर फारेस्ट एसडीओ प्रेमचंद मिश्रा की टीम ने गंगापुर पहुंचकर लकड़ी मिल से लगे गोदाम की जांच की तो करीब 20 लाख रुपये कीमत का अवैध साल चिरान भंडारित मिला। वन अमले ने अवैध चिरान को जब्त कर लिया है। एसडीओ फारेस्ट प्रेमचंद मिश्रा ने बताया कि गोदाम किसका है और किसने लकड़ी भंडारित की थी, इसकी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया लकड़ी मिल के संचालक द्वारा अवैध लकड़ी का भंडारण किया जाना प्रतीत हो रहा है। आरा मिल का लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी लकड़ी मिल एवं गोदाम में बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त होने के बाद अब वन अमले द्वारा आरा मिल का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी की जा रही है। यह आरा मिल मेसर्स राम प्रसाद अग्रवाल के नाम से संचालित है। अवैध लकड़ी कहां से लाया गया है, इसकी जांच की जा रही है। अंबिकापुर के आसपास इलाकों में संचालित आरा मिलों में पहले भी अवैध लकड़ी बरामद की जा चुकी है।

लकड़ी मिल एवं गोदाम से लाखों की अवैध लकड़ी जब्त:सरगुजा में आरा मिल एवं गोदाम में वनविभाग का छापा, लाइसेंस रद्द करने की तैयारी
सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में लकड़ी मिल एवं उसके पास से लगे गोदाम में करीब 25 लाख रुपये की अवैध लकड़ी जब्त की गई है। वन विभाग की टीम ने लकड़ी मिल में अवैध लकड़ी होने की सूचना पर दो दिनों पूर्व लकड़ी मिल से पिकअप में अवैध लकड़ी के पांच लट्ठे जब्त करते हुए आरा मिल को सील कर दिया था। गोदाम में अवैध लकड़ी का जखीरा बरामद होने के बाद अब वनविभाग द्वारा आरा मिल का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, वनअमले ने मुखबिर की सूचना पर गंगापुर में संचालित लकड़ी मिल में दो दिनों पूर्व छापा मारकर अवैध लकड़ी से लोड पिकअप को पकड़ा था। पिकअप में साल के पांच लट्ठे लोड थे। वनअमले ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया था एवं आरा मिल को सील कर दिया था। गोदाम में मिला अवैध लकड़ी का भंडार सोमवार को वनविभाग को आरा मिल के पास गोदाम में अवैध लकड़ी भंडारित होने की सूचना मिली। सूचना पर फारेस्ट एसडीओ प्रेमचंद मिश्रा की टीम ने गंगापुर पहुंचकर लकड़ी मिल से लगे गोदाम की जांच की तो करीब 20 लाख रुपये कीमत का अवैध साल चिरान भंडारित मिला। वन अमले ने अवैध चिरान को जब्त कर लिया है। एसडीओ फारेस्ट प्रेमचंद मिश्रा ने बताया कि गोदाम किसका है और किसने लकड़ी भंडारित की थी, इसकी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया लकड़ी मिल के संचालक द्वारा अवैध लकड़ी का भंडारण किया जाना प्रतीत हो रहा है। आरा मिल का लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी लकड़ी मिल एवं गोदाम में बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त होने के बाद अब वन अमले द्वारा आरा मिल का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी की जा रही है। यह आरा मिल मेसर्स राम प्रसाद अग्रवाल के नाम से संचालित है। अवैध लकड़ी कहां से लाया गया है, इसकी जांच की जा रही है। अंबिकापुर के आसपास इलाकों में संचालित आरा मिलों में पहले भी अवैध लकड़ी बरामद की जा चुकी है।