लाड़ली बहना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया राशि का अंतरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन्दौर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से लाडली बहना योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों तथा गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी की लाडली बहना हितग्राहियों को अनुदान राशि का हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। इस कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष सहित जिले के जनपद व नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में देखने एवं सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगणों के साथ ही बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। जिला स्तर पर एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.के. सोनी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री विनोद परस्ते, सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा सहित लाडली बहनें एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जी ने सिंगल क्लिक के माध्यम से अनूपपुर जिले के 01 लाख 29 हजार 105 लाड़ली बहनों के खातों में 15 करोड़ 88 लाख 61 हजार 250 रुपये तथा गैस सिलेण्डर रिफिल अनुदान योजना के लिए जिले के 28 हजार 146 लाड़ली बहनों के खातों में 30 लाख 26 हजार 234 रुपये एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत जिले के 52 हजार 508 हितग्राहियों के खातों में 3 करोड़ 15 लाख 4 हजार 800 रुपये की राशि अंतरित कर हितलाभ प्रदान किया।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा समाज के निर्धन, निराश्रित यथा वृद्ध जनों, कल्याणी, परित्यक्ता, अविवाहिता एवं दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से संचालित पेंशन योजनाओं में प्रति हितग्राही 600 रुपये की आर्थिक सहायता का हितलाभ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के लगभग 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को माह अक्टूबर पेड इन नवम्बर 2024 की राशि रुपये 333.32 करोड़ का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। इसी तरह महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाडली बहना योजना के प्रदेश के एक करोड़ 29 लाख लाडली बहनों को माह अक्टूबर पेड इन नवम्बर 2024 की राशि रुपये 1573 करोड़ रुपये तथा गैस सिलेण्डर रिफिल अनुदान योजना के लिए प्रदेश के 26 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 55 करोड़ रुपये का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया।