हादसा:स्टेयरिंग फेल होने से 15 छात्रों से भरी वैन डैम में गिरी, नहा रहे लोगों ने बचाया

पिसौद के पास बुधवार को स्कूली बच्चों से भरी वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई। सुबह वैन चालक सोन नदी में बने स्टॉप डैम के रपटा से होते हुए बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए निकला हुआ था। इसी समय वैन का स्टेयरिंग फेल हो गया। वैन अनियंत्रित हुई और स्टॉप डैम के अंदर गिर गई। घटना के वक्त वैन में 15 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद आस-पास हड़कंप मच गया। डैम के पास मौजूद ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए अंदर कूद गए। उन्होंने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। वैन के चालक व उसमें सवार बच्चों को सामान्य चोटें आईं हैं। हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम पिसौद के पास बुधवार की सुबह हैप्पी पब्लिक स्कूल की टाटा मैजिक (छोटा-हाथी) वैन बच्चों को उनके घर से लेकर स्कूल जाने के लिए निकली हुई थी। वैन सुबह 9 बजे के आसपास स्टॉप डैम में बने रपटा पुल से गुजर रही थी। ड्राइवर लकेश्वर कुमार वैन को रपटा के अंतिम ​सिरे पर ऊपर की ओर चढ़ाने का प्रयास कर रहा था कि उसी समय स्टेयरिंग फेल हो गई। स्टेयरिंग फेल होने के बाद वैन सीधे डैम के अंदर जा गिरी और पूरी तरह से पानी में डूब गई। डैम के पास ग्रामीण नहा रहे थे, जिनकी नजर वैन पर पड़ी। फिर उन्होंने आनन-फानन में डैम से बच्चों को बारी-बारी कर बाहर निकाला। इस घटना में एक छात्र के पेट में पानी चला गया। उसे इलाज के लिए क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। जान बचाने वाले लोगों का किया गया सम्मान हादसे के समय वैन में 15 बच्चे सवार थे। जिसे ग्रामीण महेन्द्र कुमार भार्गव, संतोष कुमार यादव, विकास कोयल, बीरबल यादव ने इन बच्चों को पानी में डूबने से बचा लिया। बच्चों की जान बचाने पर हसौद तहसीलदार भीष्म पटेल ने श्रीफल और गमछा भेंट कर ग्रामीणों का सम्मान किया। जान बचाने वाले लोगों का किया गया सम्मान हादसे के समय वैन में 15 बच्चे सवार थे। जिसे ग्रामीण महेन्द्र कुमार भार्गव, संतोष कुमार यादव, विकास कोयल, बीरबल यादव ने इन बच्चों को पानी में डूबने से बचा लिया। बच्चों की जान बचाने पर हसौद तहसीलदार भीष्म पटेल ने श्रीफल और गमछा भेंट कर ग्रामीणों का सम्मान किया। - विंटन साहू, थाना प्रभारी हसौद

हादसा:स्टेयरिंग फेल होने से 15 छात्रों से भरी वैन डैम में गिरी, नहा रहे लोगों ने बचाया
पिसौद के पास बुधवार को स्कूली बच्चों से भरी वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई। सुबह वैन चालक सोन नदी में बने स्टॉप डैम के रपटा से होते हुए बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए निकला हुआ था। इसी समय वैन का स्टेयरिंग फेल हो गया। वैन अनियंत्रित हुई और स्टॉप डैम के अंदर गिर गई। घटना के वक्त वैन में 15 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद आस-पास हड़कंप मच गया। डैम के पास मौजूद ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए अंदर कूद गए। उन्होंने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। वैन के चालक व उसमें सवार बच्चों को सामान्य चोटें आईं हैं। हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम पिसौद के पास बुधवार की सुबह हैप्पी पब्लिक स्कूल की टाटा मैजिक (छोटा-हाथी) वैन बच्चों को उनके घर से लेकर स्कूल जाने के लिए निकली हुई थी। वैन सुबह 9 बजे के आसपास स्टॉप डैम में बने रपटा पुल से गुजर रही थी। ड्राइवर लकेश्वर कुमार वैन को रपटा के अंतिम ​सिरे पर ऊपर की ओर चढ़ाने का प्रयास कर रहा था कि उसी समय स्टेयरिंग फेल हो गई। स्टेयरिंग फेल होने के बाद वैन सीधे डैम के अंदर जा गिरी और पूरी तरह से पानी में डूब गई। डैम के पास ग्रामीण नहा रहे थे, जिनकी नजर वैन पर पड़ी। फिर उन्होंने आनन-फानन में डैम से बच्चों को बारी-बारी कर बाहर निकाला। इस घटना में एक छात्र के पेट में पानी चला गया। उसे इलाज के लिए क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। जान बचाने वाले लोगों का किया गया सम्मान हादसे के समय वैन में 15 बच्चे सवार थे। जिसे ग्रामीण महेन्द्र कुमार भार्गव, संतोष कुमार यादव, विकास कोयल, बीरबल यादव ने इन बच्चों को पानी में डूबने से बचा लिया। बच्चों की जान बचाने पर हसौद तहसीलदार भीष्म पटेल ने श्रीफल और गमछा भेंट कर ग्रामीणों का सम्मान किया। जान बचाने वाले लोगों का किया गया सम्मान हादसे के समय वैन में 15 बच्चे सवार थे। जिसे ग्रामीण महेन्द्र कुमार भार्गव, संतोष कुमार यादव, विकास कोयल, बीरबल यादव ने इन बच्चों को पानी में डूबने से बचा लिया। बच्चों की जान बचाने पर हसौद तहसीलदार भीष्म पटेल ने श्रीफल और गमछा भेंट कर ग्रामीणों का सम्मान किया। - विंटन साहू, थाना प्रभारी हसौद