2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का था प्लान:योग कैंप में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर, गोधरा-मॉब लिंचिंग के वीडियो दिखाकर करते थे ब्रेनवॉश

राजस्थान में केरल की तरह आतंकवादी तैयार किए जा रहे थे। योग की ट्रेनिंग के नाम पर चल रहे कैंपों में गुजरात दंगों, मॉब लिंचिंग के वीडियो दिखाकर मुस्लिम लड़के-लड़कियों का ब्रेनवॉश किया जा रहा था। आतंकवादी हमलों की ट्रेनिंग दी जा रही थी। ये खुलासा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की एक रिपोर्ट में हुआ। राजस्थान में आतंकी संगठन से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जयपुर, कोटा, जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में कार्रवाई के बाद NIA ने जो चार्जशीट पेश की। उसमें सामने आया कि पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) देश में युवाओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग देकर वर्ष 2047 में मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहती थी। भास्कर ने पूरे मामले की पड़ताल करने के लिए कोर्ट में पेश दस्तावेज, जांच रिपोर्ट, केस से जुड़े ऑफिसर से बातचीत कर इन्वेस्टिगेट किया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… 'आतंक की लाल डायरी' में देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाने का मास्टर प्लान एनआईए ने साल 2023 में राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित 15 राज्यों में पीएफआई के 93 ठिकानों पर दबिश दी थी। मोहम्मद आशिफ निवासी कोटा (राजस्थान), सादिक निवासी बारां (राजस्थान), सोहेल निवासी उदयपुर (राजस्थान), वाजिद अली निवासी कोटा (राजस्थान), मुबारिक अली निवासी कोटा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया था। 19 अक्टूबर 2024 को पांचों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी सौंप दी थी। चार्जशीट में कई खुलासे हुए। इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला था 'आतंक की लाल डायरी'। पीएफआई के जयपुर ऑफिस में एनआईए की टीम ने दबिश दी थी। इस दौरान कंप्यूटर मिला था। उसमें से कुछ महत्वपूर्ण फाइलें हाथ लगी थीं। ये सब फाइलें डॉक (लिब्रे फाइल) की थीं। इस डायरी में देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को आतंकवादी बनाकर हमले करने का पूरा मास्टर प्लान था। पेज नंबर-14 में नए भर्ती किए गए लोगों के बारे में बताया गया था। इन युवाओं का ब्रेनवॉश करके आतंकवादी हमले करवाने के लिए तैयार करना था। सरकारी अधिकारियों की लिस्ट मिली लाल डायरी में पीएफआई ने कई लोगों की लिस्ट बना रखी थी। इस लिस्ट में पहले वो लोग जो उन्हें सपोर्ट करते थे और दूसरी वो लिस्ट भी थी, जो उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहे थे। जिन लोगों से उन्हें आए दिन काम पड़ता था, ऐसे लोगों के नाम भी लिखे थे। इन अधिकारियों की मदद अलग-अलग तरीकों से ली जाती थी, जैसे रैली निकालने के लिए, मेंबर की मीटिंग कराने, इवेंट, पीआर और मीडिया में मदद मांगी जाती थी। राजस्थान में पीएफआई के मास्टर माइंड और उनके साथी मोहम्मद आसिफ : कोटा में चलाता था सैलून राजस्थान में पीएफआई का मास्टर माइंड आसिफ था। वो लंबे समय से पीएफआई से जुड़ा हुआ था। पीएफआई का सबसे भरोसेमंद मेंबर। कोटा के कांशियों का मोहल्ला का रहने वाला है। दुनिया को दिखाने के लिए कोटा में सैलून चलाता था। हकीकत में पीएफआई के लिए जकात के नाम पर फंड जुटाता था। मोहम्मद आसिफ सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुप के साथ–साथ लोकल नेटवर्क से ऐसे युवाओं को ढूंढ़ता, जो मजहब के लिए कट्‌टर हों। उन्हें अपने साथ जोड़कर उनका ब्रेनवॉश करता। ट्रेनिंग कैंप से ही कट्‌टर युवकों की पहचान कर उन्हें अलग-अलग काम सौंपता। सादिक सर्राफ : ट्रेनिंग कैंप ऑर्गेनाइज करता सादिक बारां के तलाबपाड़ा का रहने वाला है। आसिफ और सादिक दोनों अच्छे दोस्त है। दोनों साथ मिलकर पीएफआई के लिए काम कर रहे थे। दोनों जकात के नाम पर समाज के लोगों से पैसे जुटाते। बाद में उन पैसों से ट्रेनिंग कैंप लगाते, जहां युवाओं को गोधरा और केरल के प्रोपेगेंडा वीडियो दिखाकर उनके मन में जहर घोलते थे। मोहम्मद सोहेल : अच्छा निशानेबाज है मोहम्मद सोहेल उदयपुर के मुर्शिद नगर का रहने वाला है। उदयपुर में पीएफआई के लिए कैंपेन चलाता था। मजहब के लिए कट्‌टर युवाओं को पीएफआई में भर्ती करता। खुद अच्छा निशानेबाज है। उदयपुर और कोटा में युवकों को ट्रेनिंग कैंप में हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था। कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले उदयपुर में पीएफआई की रैली निकाली गई थी। इसमें मोहम्मद सोहेल शामिल हुआ था। वाजिद अली : फिजिकल ट्रेनिंग देता था वाजिद काेटा के कुन्हाड़ी का रहने वाला है। पीएफआई का सक्रिय मेंबर था। पीएफआई के लिए सदस्यों की भर्ती करता था। कैंप ट्रेनर था। कैंप में युवकों को हथियार चलाने से लेकर फिजिकल ट्रेनिंग देता था। जो युवा अच्छा परफॉर्म करते, उन्हें आगे के काम के लिए सिलेक्ट कर लेता था। मुबारिक अली : कैंप में मार्शल आर्ट सिखाता था मुबारिक अली कोटा के मवासा गांव का रहने वाला है। ताइक्वांडो और मार्शल आर्ट में ट्रेंड है। कैंप में युवकों को ताइक्वांडो और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देता था। मुबारिक के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले थे। बैंक अकाउंट से भी पीएफआई से रुपए का लेनदेन के सबूत मिले थे। वाजिद अली, मुबारिक अली के साथ एक अन्य युवक शमशेर भी था, जो अब तक फरार है। एनआईए उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। शमशेर ट्रेनिंग कैंप में हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था। आतंक के कैंप में 3 तरह की ट्रेनिंग (एनआईए ने पीएफआई के मेंबरों के जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी समेत 20 ठिकानों पर दबिश दी थी। तब चाकू, एयरगन, कुल्हाड़ी,डिजिटल डिवाइस के साथ ही तमाम दस्तावेज मिले थे। इन्हीं दस्तावेजों और कैंपों से एडवांस ट्रेनिंग कोर्स का पता लगा था।) खौफनाक इरादों के कई सबूत सबूत 1 : मीटिंग में राजस्थान में मजबूत नेटवर्क बनाने का जिम्मा सौंपा एनआईए की ओर से कोर्ट में पेश हुए दस्तावेजों काे खंगालने से पता लगा कि पीएफआई की एक मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में पीएफआई के आकाओं के बीच मंथन हुआ कि केरल सहित कई राज्यों में नेटवर्क मजबूत है। राजस्थान में नेटवर्क अभी कमजोर है। आरोपियों को राजस्थान में मजबूत नेटवर्क बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इनका मकसद था 2047 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना है। सबूत 2 : उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले निकाली थी रैली उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले विवादित

2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का था प्लान:योग कैंप में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर, गोधरा-मॉब लिंचिंग के वीडियो दिखाकर करते थे ब्रेनवॉश
राजस्थान में केरल की तरह आतंकवादी तैयार किए जा रहे थे। योग की ट्रेनिंग के नाम पर चल रहे कैंपों में गुजरात दंगों, मॉब लिंचिंग के वीडियो दिखाकर मुस्लिम लड़के-लड़कियों का ब्रेनवॉश किया जा रहा था। आतंकवादी हमलों की ट्रेनिंग दी जा रही थी। ये खुलासा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की एक रिपोर्ट में हुआ। राजस्थान में आतंकी संगठन से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जयपुर, कोटा, जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में कार्रवाई के बाद NIA ने जो चार्जशीट पेश की। उसमें सामने आया कि पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) देश में युवाओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग देकर वर्ष 2047 में मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहती थी। भास्कर ने पूरे मामले की पड़ताल करने के लिए कोर्ट में पेश दस्तावेज, जांच रिपोर्ट, केस से जुड़े ऑफिसर से बातचीत कर इन्वेस्टिगेट किया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… 'आतंक की लाल डायरी' में देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाने का मास्टर प्लान एनआईए ने साल 2023 में राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित 15 राज्यों में पीएफआई के 93 ठिकानों पर दबिश दी थी। मोहम्मद आशिफ निवासी कोटा (राजस्थान), सादिक निवासी बारां (राजस्थान), सोहेल निवासी उदयपुर (राजस्थान), वाजिद अली निवासी कोटा (राजस्थान), मुबारिक अली निवासी कोटा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया था। 19 अक्टूबर 2024 को पांचों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी सौंप दी थी। चार्जशीट में कई खुलासे हुए। इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला था 'आतंक की लाल डायरी'। पीएफआई के जयपुर ऑफिस में एनआईए की टीम ने दबिश दी थी। इस दौरान कंप्यूटर मिला था। उसमें से कुछ महत्वपूर्ण फाइलें हाथ लगी थीं। ये सब फाइलें डॉक (लिब्रे फाइल) की थीं। इस डायरी में देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को आतंकवादी बनाकर हमले करने का पूरा मास्टर प्लान था। पेज नंबर-14 में नए भर्ती किए गए लोगों के बारे में बताया गया था। इन युवाओं का ब्रेनवॉश करके आतंकवादी हमले करवाने के लिए तैयार करना था। सरकारी अधिकारियों की लिस्ट मिली लाल डायरी में पीएफआई ने कई लोगों की लिस्ट बना रखी थी। इस लिस्ट में पहले वो लोग जो उन्हें सपोर्ट करते थे और दूसरी वो लिस्ट भी थी, जो उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहे थे। जिन लोगों से उन्हें आए दिन काम पड़ता था, ऐसे लोगों के नाम भी लिखे थे। इन अधिकारियों की मदद अलग-अलग तरीकों से ली जाती थी, जैसे रैली निकालने के लिए, मेंबर की मीटिंग कराने, इवेंट, पीआर और मीडिया में मदद मांगी जाती थी। राजस्थान में पीएफआई के मास्टर माइंड और उनके साथी मोहम्मद आसिफ : कोटा में चलाता था सैलून राजस्थान में पीएफआई का मास्टर माइंड आसिफ था। वो लंबे समय से पीएफआई से जुड़ा हुआ था। पीएफआई का सबसे भरोसेमंद मेंबर। कोटा के कांशियों का मोहल्ला का रहने वाला है। दुनिया को दिखाने के लिए कोटा में सैलून चलाता था। हकीकत में पीएफआई के लिए जकात के नाम पर फंड जुटाता था। मोहम्मद आसिफ सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुप के साथ–साथ लोकल नेटवर्क से ऐसे युवाओं को ढूंढ़ता, जो मजहब के लिए कट्‌टर हों। उन्हें अपने साथ जोड़कर उनका ब्रेनवॉश करता। ट्रेनिंग कैंप से ही कट्‌टर युवकों की पहचान कर उन्हें अलग-अलग काम सौंपता। सादिक सर्राफ : ट्रेनिंग कैंप ऑर्गेनाइज करता सादिक बारां के तलाबपाड़ा का रहने वाला है। आसिफ और सादिक दोनों अच्छे दोस्त है। दोनों साथ मिलकर पीएफआई के लिए काम कर रहे थे। दोनों जकात के नाम पर समाज के लोगों से पैसे जुटाते। बाद में उन पैसों से ट्रेनिंग कैंप लगाते, जहां युवाओं को गोधरा और केरल के प्रोपेगेंडा वीडियो दिखाकर उनके मन में जहर घोलते थे। मोहम्मद सोहेल : अच्छा निशानेबाज है मोहम्मद सोहेल उदयपुर के मुर्शिद नगर का रहने वाला है। उदयपुर में पीएफआई के लिए कैंपेन चलाता था। मजहब के लिए कट्‌टर युवाओं को पीएफआई में भर्ती करता। खुद अच्छा निशानेबाज है। उदयपुर और कोटा में युवकों को ट्रेनिंग कैंप में हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था। कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले उदयपुर में पीएफआई की रैली निकाली गई थी। इसमें मोहम्मद सोहेल शामिल हुआ था। वाजिद अली : फिजिकल ट्रेनिंग देता था वाजिद काेटा के कुन्हाड़ी का रहने वाला है। पीएफआई का सक्रिय मेंबर था। पीएफआई के लिए सदस्यों की भर्ती करता था। कैंप ट्रेनर था। कैंप में युवकों को हथियार चलाने से लेकर फिजिकल ट्रेनिंग देता था। जो युवा अच्छा परफॉर्म करते, उन्हें आगे के काम के लिए सिलेक्ट कर लेता था। मुबारिक अली : कैंप में मार्शल आर्ट सिखाता था मुबारिक अली कोटा के मवासा गांव का रहने वाला है। ताइक्वांडो और मार्शल आर्ट में ट्रेंड है। कैंप में युवकों को ताइक्वांडो और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देता था। मुबारिक के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले थे। बैंक अकाउंट से भी पीएफआई से रुपए का लेनदेन के सबूत मिले थे। वाजिद अली, मुबारिक अली के साथ एक अन्य युवक शमशेर भी था, जो अब तक फरार है। एनआईए उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। शमशेर ट्रेनिंग कैंप में हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था। आतंक के कैंप में 3 तरह की ट्रेनिंग (एनआईए ने पीएफआई के मेंबरों के जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी समेत 20 ठिकानों पर दबिश दी थी। तब चाकू, एयरगन, कुल्हाड़ी,डिजिटल डिवाइस के साथ ही तमाम दस्तावेज मिले थे। इन्हीं दस्तावेजों और कैंपों से एडवांस ट्रेनिंग कोर्स का पता लगा था।) खौफनाक इरादों के कई सबूत सबूत 1 : मीटिंग में राजस्थान में मजबूत नेटवर्क बनाने का जिम्मा सौंपा एनआईए की ओर से कोर्ट में पेश हुए दस्तावेजों काे खंगालने से पता लगा कि पीएफआई की एक मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में पीएफआई के आकाओं के बीच मंथन हुआ कि केरल सहित कई राज्यों में नेटवर्क मजबूत है। राजस्थान में नेटवर्क अभी कमजोर है। आरोपियों को राजस्थान में मजबूत नेटवर्क बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इनका मकसद था 2047 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना है। सबूत 2 : उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले निकाली थी रैली उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले विवादित टिप्पणी किए जाने पर एक रैली निकाली गई थी। रैली में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भड़काऊ नारे भी लगाए गए थे। एनआईए की जांच में पता लगा कि उदयपुर में रैली का आयोजन सोहेल ने कराया था। सोहेल उदयपुर में एसडीपीआई का जिलाध्यक्ष भी था। रैली में कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी रियाज अत्तारी व मोहम्मद गौस भी मौजूद थे। सोहेल के मोबाइल की कॉल डिटेल से पता लगा कि ये इन दोनों के संपर्क में था। सबूत 3 : जकात के नाम पर 3 करोड़ जुटाए आसिफ, सादिक के पीएनबी बैंक की जयपुर ब्रांच के अकाउंट की जांच में भी कई खुलासे हुए। साल 2011 से 2022 तक अकाउंट में 2 करोड़ 98 लाख 47 हजार रुपए जमा कराए गए। इनमें से 2 करोड़ 96 लाख 12 हजार रुपए निकाल लिए गए थे। जांच में सामने आया कि आसिफ ही अकाउंट को ऑपरेट करता था। ये पैसा जकात के नाम पर लिया गया था। सबूत 4 : फिजिकल फिटनेस प्रोग्राम के नाम पर धोखा आसिफ के मोबाइल को खंगालने पर एक फाइल मिली, जिसमें हिंदी में लिखा था- फिजिकल फिटनेस प्रोग्राम। लिखा था कि इन युवाओं के लिए योग, मार्शल आर्ट, गेम्स, संगीत प्रोग्राम कराए जाएंगे। एनजीओ व संस्थान से भी प्रोग्राम कराने की बात लिखी थी। डायरी में लिखे हुए इमेज की कॉपी को एफएसएल जयपुर से भी मैच कराया गया था। उससे साबित हो गया कि ये राइटिंग मोहम्मद आसिफ की ही थी। सबूत 6 : 2040 तक आरएसएस के खात्मे की बात आरोपियों के पास से एक डीवीडी भी बरामद हुई। इसे कम्प्यूटर में चला कर देखने पर एक फेसबुक पोस्ट की प्रति मिली थी, जिसमें लिखा हुआ था- हम 26 वर्षों के अंदर भारत पर शासन करेंगे। 2031 में केरल पर शासन करेंगे। 2040 तक आरएसएस को नष्ट कर देंगेे। 2047 में भारत पर शासन करेंगे। 1 जनवरी 2050 की सुबह भारत को इस्लामिक गणराज्य घोषित करेंगे। सबूत 7 : लाल डायरी में सहयोग न करने वालों के नाम जयपुर में पीएफआई के कार्यालय से एनआईए को जांच में एक लाल रंग की डायरी भी बरामद हुई है। इसमें ऐसे लोगों के नाम हैं, जो इन्हें सपोर्ट करते हैं। साथ ही ऐसे लोगों के भी नाम थे, जो सहयोग नहीं करते। उन अधिकारियों की भी डिटेलिंग की हुई थी, जिनसे काम पड़ता रहता है। इस पर पीआर और मीडिया लिखा हुआ था। इसमें हिंदी में कई शीट बनी हुई थी। पेज नंबर-14 में नए भर्ती किए गए लोगों के बारे में बताया गया था। सबूत 8 : जयपुर-कोटा में हथियार चलाने की ट्रेनिंग के लिए कैंप वाजिद अली और मुबारिक अली ने मोहम्मद आसिफ, सादिक सर्राफ और मोहम्मद सोहेल के साथ जयपुर और कोटा में हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के लिए कैंप लगवाया था। पांचों आरोपी PFI के 2047 तक भारत में इस्लामिक शासन के एजेंडा के तहत काम कर रहे थे। आतंक के लिए करते थे टेरर फंडिंग : एनआईए के वकील एनआईए के अधिवक्ता स्नेहदीप ने कोर्ट को बताया कि आरोपी पीएफआई के प्रशिक्षित सदस्य हैं। इनका मुख्य उद्देश्य देश में आतंक व हिंसक गतिविधियों को फैलाना रहा है। इसके लिए ही वे टेरर फंडिंग करते थे। ये आरोपी हथियारों और विस्फोटकों की जानकारी देने के लिए ट्रेनिंग कैंप कराने और विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए धन जुटाने के अपराध में शामिल रहे हैं। ------------------- राजस्थान में आतंकी गतिविधियों की यह खबर भी पढ़िए... पहाड़ी पर आतंकी ट्रेनिंग कैंप, वहां पहुंचा भास्कर:3 हजार में किराए पर लिए थे 2 कमरे, पड़ोसी बोले- रूम हमेशा बंद रखते थे राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के पास 22 अगस्त 24 को अल-कायदा का ट्रेनिंग सेंटर पकड़ा गया था। कार्रवाई खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी (राजस्थान) में हुई थी। दिल्ली पुलिस ने मौके से 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। संदिग्ध जंगल में एक पहाड़ी पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे। पूरी खबर पढ़िए...