3 वार्डों में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया:15 लाख से टैगोर पार्क में लगेंगे पेवर ब्लॉक, महिलाओं ने बताई स्ट्रीट लाइट की समस्या
3 वार्डों में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया:15 लाख से टैगोर पार्क में लगेंगे पेवर ब्लॉक, महिलाओं ने बताई स्ट्रीट लाइट की समस्या
बारिश के बाद शीतकालीन शुरू होते हुए नगर निगम ने निर्माण कार्य शुरू कर दिए हैं। रविवार को महापौर सहित पार्षद व भाजपा नेताओं ने भूमिपूजन कर कामों की शुरुआत की। शहर के 3 वार्डों में सीसी रोड का निर्माण और टैगोर पार्क को संवारा जाएगा। रणजीत वार्ड के मालीपुरा क्षेत्र में मनोज पाल के मकान से बोरिंग तक 18.19 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण होगा। सूरज कुंड वार्ड अंतर्गत टैगोर पार्क में 14.93 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक लगेंगे। अंबेडकर वार्ड में 14.07 लाख रुपए की लागत से विशाल नगर बगीचे की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य होगा। इसके अलावा डीएन मेहता मार्ग की गली नंबर 1, 2 और 3 में 7.87 लाख रुपए की लागत से नाली और क्रॉसिंग का निर्माण किया जाएगा। वहीं, लक्ष्मीनगर से शिव मंदिर तक 3.63 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। महापौर ने कहा- सभी काम गुणवत्ता के साथ किए जा रहे
महापौर अमृता यादव ने कहा कि नगर निगम शहर के समग्र विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इन कार्यों से क्षेत्र की बुनियादी जरूरतें पूरी होंगी और नागरिकों को राहत मिलेगी। निगम द्वारा सभी कार्य गुणवत्ता के साथ कराए जा रहे हैं ताकि जनता को लंबे समय तक लाभ मिल सके। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मालीपुर फेल की महिलाओं ने महापौर के समक्ष स्ट्रीट लाइट और ड्रेनेज लाइन की समस्या रखी। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य सोमनाथ काले, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष राजपूत, नगर निगम आयुक्त प्रियंका राजावत, ईई राधेश्याम उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।
बारिश के बाद शीतकालीन शुरू होते हुए नगर निगम ने निर्माण कार्य शुरू कर दिए हैं। रविवार को महापौर सहित पार्षद व भाजपा नेताओं ने भूमिपूजन कर कामों की शुरुआत की। शहर के 3 वार्डों में सीसी रोड का निर्माण और टैगोर पार्क को संवारा जाएगा। रणजीत वार्ड के मालीपुरा क्षेत्र में मनोज पाल के मकान से बोरिंग तक 18.19 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण होगा। सूरज कुंड वार्ड अंतर्गत टैगोर पार्क में 14.93 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक लगेंगे। अंबेडकर वार्ड में 14.07 लाख रुपए की लागत से विशाल नगर बगीचे की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य होगा। इसके अलावा डीएन मेहता मार्ग की गली नंबर 1, 2 और 3 में 7.87 लाख रुपए की लागत से नाली और क्रॉसिंग का निर्माण किया जाएगा। वहीं, लक्ष्मीनगर से शिव मंदिर तक 3.63 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। महापौर ने कहा- सभी काम गुणवत्ता के साथ किए जा रहे
महापौर अमृता यादव ने कहा कि नगर निगम शहर के समग्र विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इन कार्यों से क्षेत्र की बुनियादी जरूरतें पूरी होंगी और नागरिकों को राहत मिलेगी। निगम द्वारा सभी कार्य गुणवत्ता के साथ कराए जा रहे हैं ताकि जनता को लंबे समय तक लाभ मिल सके। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मालीपुर फेल की महिलाओं ने महापौर के समक्ष स्ट्रीट लाइट और ड्रेनेज लाइन की समस्या रखी। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य सोमनाथ काले, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष राजपूत, नगर निगम आयुक्त प्रियंका राजावत, ईई राधेश्याम उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।