पंचकुइया आश्रम में पाकिस्तान के सर्वनाश के लिए मिर्ची हवन:साधु-संत बोले- कायराना हरकतों के चलते उसका अंत निश्चित, हमारा समाज सरकार के साथ

इंदौर के पंचकुइया आश्रम में रविवार सुबह पहलगाम में हुए आतंकी हमले का साधु-संतों ने विरोध किया। संतों ने पाकिस्तान के सर्वनाश के लिए मिर्ची का हवन किया और मां बगलामुखी से प्रार्थना की। इस महायज्ञ में अनेक साधु-संतों ने भाग लिया और पाकिस्तान के खिलाफ अपना विरोध जताया। आश्रम के प्रमुख रामगोपाल दास महाराज के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया। साधु-संतों ने मंत्रोच्चार के साथ हवन में मिर्ची डाली। ऐसी मान्यता है कि मिर्ची का हवन अपने शत्रुओं के नाश के लिए किया जाता है। संतों ने कहा कि पाकिस्तान की बार-बार की जाने वाली कायराना हरकतों के चलते एक दिन उसका अंत निश्चित है। संत समाज केंद्र सरकार के साथ साथ ही, संतों ने पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के हर कदम में संत समाज उनके साथ खड़ा है।

Apr 27, 2025 - 15:48
 0  4
पंचकुइया आश्रम में पाकिस्तान के सर्वनाश के लिए मिर्ची हवन:साधु-संत बोले- कायराना हरकतों के चलते उसका अंत निश्चित, हमारा समाज सरकार के साथ
इंदौर के पंचकुइया आश्रम में रविवार सुबह पहलगाम में हुए आतंकी हमले का साधु-संतों ने विरोध किया। संतों ने पाकिस्तान के सर्वनाश के लिए मिर्ची का हवन किया और मां बगलामुखी से प्रार्थना की। इस महायज्ञ में अनेक साधु-संतों ने भाग लिया और पाकिस्तान के खिलाफ अपना विरोध जताया। आश्रम के प्रमुख रामगोपाल दास महाराज के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया। साधु-संतों ने मंत्रोच्चार के साथ हवन में मिर्ची डाली। ऐसी मान्यता है कि मिर्ची का हवन अपने शत्रुओं के नाश के लिए किया जाता है। संतों ने कहा कि पाकिस्तान की बार-बार की जाने वाली कायराना हरकतों के चलते एक दिन उसका अंत निश्चित है। संत समाज केंद्र सरकार के साथ साथ ही, संतों ने पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के हर कदम में संत समाज उनके साथ खड़ा है।