एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी:श्योपुर की बरसाना मीणा पहले स्थान पर, 93.8 प्रतिशत नंबर मिले

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने मंगलवार को कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। श्योपुर जिले में कला संकाय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। मानपुर की बरसाना मीणा ने 469 अंक प्राप्त कर 93.8 प्रतिशत और रीना मीणा ने 467 अंक प्राप्त कर 93.4 प्रतिशत हासिल किए। दूसरे स्थान पर बड़ौदा के अमन राठौर 472 अंक, विजयपुर की नव्या सिंघल 469 अंक और कृष्णा शर्मा 466 अंक के साथ रहे। तीसरे स्थान पर श्योपुर के गुरुसेवक सिंह 463 अंक, नीरज मीणा 461 अंक और ढोढर की सोनम रावत 475 अंक के साथ रहीं। गांव की बेटी ने कृषि संकाय से किया जिला टॉप कृषि संकाय में 12वीं छात्रा सोनम रावत ने जिलेभर में टॉप किया है। उसे 95 प्रतिशत नंबर मिले है। वह ढोढर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। सोनम टीचर बनना चाहती हैं सोनम के दादा जनवेद रावत का सपना था कि वह जिला टॉप करके उनका गौरव बढ़ाए। सोनम ने कड़ी मेहनत करके ये कर दिखाया। सोनम के पिता खेती किसानी करते हैं। सोनम ने बताया कि भविष्य में वह टीचर बनकर सेवा करेगी। 4467 विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा जिले से कुल 4467 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 2572 बालक और 1895 बालिकाएं शामिल थीं। कुल 3047 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिले का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 76.27 रहा। बालिकाओं ने 80.21 प्रतिशत के साथ बालकों के 73.37 प्रतिशत से बेहतर प्रदर्शन किया। प्रथम श्रेणी में 2873 विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में 533 विद्यार्थी और तृतीय श्रेणी में एक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 1060 विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा का मौका मिला है। कलेक्टर अर्पित वर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।

एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी:श्योपुर की बरसाना मीणा पहले स्थान पर, 93.8 प्रतिशत नंबर मिले
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने मंगलवार को कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। श्योपुर जिले में कला संकाय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। मानपुर की बरसाना मीणा ने 469 अंक प्राप्त कर 93.8 प्रतिशत और रीना मीणा ने 467 अंक प्राप्त कर 93.4 प्रतिशत हासिल किए। दूसरे स्थान पर बड़ौदा के अमन राठौर 472 अंक, विजयपुर की नव्या सिंघल 469 अंक और कृष्णा शर्मा 466 अंक के साथ रहे। तीसरे स्थान पर श्योपुर के गुरुसेवक सिंह 463 अंक, नीरज मीणा 461 अंक और ढोढर की सोनम रावत 475 अंक के साथ रहीं। गांव की बेटी ने कृषि संकाय से किया जिला टॉप कृषि संकाय में 12वीं छात्रा सोनम रावत ने जिलेभर में टॉप किया है। उसे 95 प्रतिशत नंबर मिले है। वह ढोढर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। सोनम टीचर बनना चाहती हैं सोनम के दादा जनवेद रावत का सपना था कि वह जिला टॉप करके उनका गौरव बढ़ाए। सोनम ने कड़ी मेहनत करके ये कर दिखाया। सोनम के पिता खेती किसानी करते हैं। सोनम ने बताया कि भविष्य में वह टीचर बनकर सेवा करेगी। 4467 विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा जिले से कुल 4467 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 2572 बालक और 1895 बालिकाएं शामिल थीं। कुल 3047 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिले का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 76.27 रहा। बालिकाओं ने 80.21 प्रतिशत के साथ बालकों के 73.37 प्रतिशत से बेहतर प्रदर्शन किया। प्रथम श्रेणी में 2873 विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में 533 विद्यार्थी और तृतीय श्रेणी में एक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 1060 विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा का मौका मिला है। कलेक्टर अर्पित वर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।