कूनो नेशनल पार्क से शिवपुरी पहुंचा पांच चीतों का झुंड:ग्रामीणों में तानपुर गांव में देखकर बनाया वीडियो; वन विभाग कर रहा निगरानी

श्याेपुर के कूनो नेशनल पार्क से पांच चीतों का एक झुंड पार्क की सीमा लांघकर शिवपुरी के तानपुर गांव तक पहुंच गया। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे चीतों को गांव के खेतों में विचरण करते देखा गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। इससे पहले यह झुंड पोहरी के आसपास के क्षेत्र में भी देखा गया था। तानपुर के निवासी रवि रावत ने बताया कि सुबह उन्होंने अपने खेत में चीतों को देखा। इसकी सूचना मिलते ही गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा कारणों से वन विभाग ने ग्रामीणों को वहां से हटा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ समय बाद चीते गांव की पार की ओर चले गए। बाद में ग्रामीणों ने बताया कि चीतों का झुंड पिपरसमा गांव की दिशा में बढ़ गया इससे पहले यह चीतों का झुंड पोहरी के आसपास भी देखा गया था।

कूनो नेशनल पार्क से शिवपुरी पहुंचा पांच चीतों का झुंड:ग्रामीणों में तानपुर गांव में देखकर बनाया वीडियो; वन विभाग कर रहा निगरानी
श्याेपुर के कूनो नेशनल पार्क से पांच चीतों का एक झुंड पार्क की सीमा लांघकर शिवपुरी के तानपुर गांव तक पहुंच गया। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे चीतों को गांव के खेतों में विचरण करते देखा गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। इससे पहले यह झुंड पोहरी के आसपास के क्षेत्र में भी देखा गया था। तानपुर के निवासी रवि रावत ने बताया कि सुबह उन्होंने अपने खेत में चीतों को देखा। इसकी सूचना मिलते ही गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा कारणों से वन विभाग ने ग्रामीणों को वहां से हटा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ समय बाद चीते गांव की पार की ओर चले गए। बाद में ग्रामीणों ने बताया कि चीतों का झुंड पिपरसमा गांव की दिशा में बढ़ गया इससे पहले यह चीतों का झुंड पोहरी के आसपास भी देखा गया था।