दतिया में आज बिजली कंपनी का प्री-मानसून मेंटेनेंस कार्य:शहरी क्षेत्रों में 6 और ग्रामीण इलाकों में 4 घंटे बिजली कटौती रहेगी
दतिया में आज यानी शनिवार को 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। प्री मानसून मेंटेनेंस के कारण शहरी क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कटौती होगी। 33 केवी डगरई और नयाखेड़ा फीडर के सभी 11 केवी फीडर प्रभावित होंगे। शहर में बस स्टैंड फीडर के तहत प्रेमप्रकाश कबाड़ी, भैरव मंदिर, चूनगर फाटक, लक्ष्मण ताल और जिला अस्पताल क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी। इसके साथ ही ईदगाह, गोविंद निवास, ठंडी सड़क, पीजी कॉलेज और रामलला रोड भी प्रभावित होंगे। 11 केवी रिछरा फाटक फीडर के अंतर्गत हनुमान गढ़ी, दूध डेयरी, फिल्टर प्लांट और राजघाट तिराहा में कटौती होगी। कचहरी, बुंदेला कालोनी और सिविल लाइन क्षेत्र भी प्रभावित रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में सिंधवारी, चिरूला, गंधारी, डगरई, शास्त्री नगर और नवोदय आबादी फीडर बंद रहेंगे। बीकर आबादी-1 और 2, दुरसड़ा, खोदन, जिगना और क्रेशर परासुरा में भी कटौती होगी। बड़ौनी, घूघसी, लमकना, उरीना, रिछारी, हतलई, धीरपुरा, बगेदरी, कमरारी और नयाखेड़ा आबादी फीडर भी प्रभावित होंगे।
दतिया में आज यानी शनिवार को 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। प्री मानसून मेंटेनेंस के कारण शहरी क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कटौती होगी। 33 केवी डगरई और नयाखेड़ा फीडर के सभी 11 केवी फीडर प्रभावित होंगे। शहर में बस स्टैंड फीडर के तहत प्रेमप्रकाश कबाड़ी, भैरव मंदिर, चूनगर फाटक, लक्ष्मण ताल और जिला अस्पताल क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी। इसके साथ ही ईदगाह, गोविंद निवास, ठंडी सड़क, पीजी कॉलेज और रामलला रोड भी प्रभावित होंगे। 11 केवी रिछरा फाटक फीडर के अंतर्गत हनुमान गढ़ी, दूध डेयरी, फिल्टर प्लांट और राजघाट तिराहा में कटौती होगी। कचहरी, बुंदेला कालोनी और सिविल लाइन क्षेत्र भी प्रभावित रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में सिंधवारी, चिरूला, गंधारी, डगरई, शास्त्री नगर और नवोदय आबादी फीडर बंद रहेंगे। बीकर आबादी-1 और 2, दुरसड़ा, खोदन, जिगना और क्रेशर परासुरा में भी कटौती होगी। बड़ौनी, घूघसी, लमकना, उरीना, रिछारी, हतलई, धीरपुरा, बगेदरी, कमरारी और नयाखेड़ा आबादी फीडर भी प्रभावित होंगे।