खिलचीपुर में आज 5 घंटे बिजली कटौती:सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी सप्लाई; कंपनी मेंटेनेंस करेगी
राजगढ़ के खिलचीपुर शहर में आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। ये कटौती 11 केवी पुराना खिलचीपुर फीडर पर चल रहे लाइन शिफ्टिंग काम के कारण की जा रही है। इस दौरान शहर के कई महत्वपूर्ण क्षेत्र प्रभावित होंगे। इनमें पुलिस लाइन, अस्पताल, इमली स्टैंड, पुराना पावर हाउस और बस स्टैंड शामिल हैं। साथ ही हरिजन मोहल्ला, भोजपुर नाका, कालाजी की बडली और नारदा कॉलोनी में भी बिजली नहीं रहेगी। सुभाष चौक, तोपखाना गेट, पिपली बाजार और दर्जी गली के निवासियों को भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग ने सूचित किया है कि काम की आवश्यकता के अनुसार कटौती का समय कम या अधिक हो सकता है। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने जरूरी घरेलू और व्यावसायिक कार्य समय से पहले निपटा लें। इससे बिजली कटौती के दौरान होने वाली असुविधा से बचा जा सकेगा।
