शहडोल में पुलिस विभाग में फेरबदल:5 सब इंस्पेक्टर को मिली नई जिम्मेदारी, खैरहा थाना प्रभारी अब क्राइम ब्रांच संभालेंगे
शहडोल पुलिस विभाग में देर रात 5 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह आदेश जारी किए। खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह को क्राइम ब्रांच शहडोल का प्रभारी बनाया गया है। वे पिछले 3 साल 3 महीने से खैरहा थाने में तैनात थे। उनकी जगह बुढार थाने के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर चतुर्वेदी को खैरहा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। चतुर्वेदी इससे पहले भी खैरहा थाना प्रभारी रह चुके हैं। अन्य तबादलों में सब इंस्पेक्टर श्याम सिंह को ब्यौहारी से अमलाई भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर गंगा सिंह मार्को का स्थानांतरण पुलिस लाइन से कोतवाली किया गया है। सब इंस्पेक्टर सुरेश रैदास को कोतवाली से ब्यौहारी भेजा गया है। दिलीप सिंह का कार्यकाल विशेष रहा है। वे जिले के एकमात्र थाना प्रभारी हैं जिन्होंने एक ही थाने में रहते हुए पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक कराए। उन्हें उनकी मांग पर स्थानांतरित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये तबादले जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए किए गए हैं।
