655 पदों को भरने के लिए लगाया गया कैंप प्रचार-प्रसार के अभाव में 30 युवा ही पहुंचे
655 पदों को भरने के लिए लगाया गया कैंप प्रचार-प्रसार के अभाव में 30 युवा ही पहुंचे
भास्कर न्यूज | धमतरी जिला रोजगार कार्यालय द्वारा शुक्रवार को प्राईवेट सेक्टर के रिक्त 655 पदों को भरने के लिए कंपोजिट बिल्डिंग में प्लेसमेंट कैंप लगाया गया। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक 30 युवा ही पहुंचे। जिनका प्राथमिक चयन किया गया। निजी कंपनी के मैनेजर युवाओं का इंतजार करते रहे, पर शाम तक नहीं आने के चलते सभी रिक्त पद नहीं भर पाया। बताया कि प्रचार-प्रसार समय पर नहीं होने के कारण युवाओं को इसकी जानकारी ही नहीं मिल पाई। एलआईसी ऑफ इंडिया धमतरी द्वारा बीमा सखी, इंश्योरेंस एडवाइजर के रिक्त 450 पदों को भरने के लिए कैंप लगाया। सुपेला भिलाई की फायर, सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट इंदिरा गांधी स्कूल द्वारा फायर मेन के 20, सिक्योरिटी गार्ड के 100, पैकेजिंग फूड के 25, ड्रायवर के 10 और होम केयर टेकर के 50 पदों को भरने के लिए कैंप लगाया। प्रचार-प्रसार के अभाव में कैंप में गिनती के ही बेरोजगार युवा पहुंचे, जिनका प्राथमिक चयन किया गया। जिले में 68 हजार बेरोजगार, नौकरी मिली सिर्फ 66 को : जिले में पंजीकृत 68 हजार 9 बेरोजगार हैं। इनमें से अब तक सिर्फ 66 लोगों को प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से प्राईवेट सेक्टर में नौकरी मिली है। अप्रैल 2025 से अब तक 12 प्लेसमेंट कैंप लगाया गया। 33 कंपनियों ने 7719 पदों को भरने के लिए कैंप लगाया, जिसमें से साक्षात्कार 999 का हुआ, जबकि 66 लोग ही निजी सेक्टर में नौकरी कर रहे हैं। इनमें से 22 लड़की शामिल है। विभाग में नहीं रहती अधिकारी : जानवी ध्रुव, मोनिका, तेजेश्वरी साहू, संगीता बाई ने कहा कि कंपोजिट बिल्डिंग में जिला रोजगार कार्यालय स्थापित है, पर यहां अधिकारी गायब रहती है। जिला रोजगार अधिकारी पुष्पा चौधरी हैं, जिन पर 2 जिलों का प्रभार है। महीनेभर में 2 से 3 दिन ही कार्यालय में पहुंचती है, जिस कारण कार्यालय का काम भी प्रभावित रहता है। देखरेख व मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण कर्मचारी भी मनमर्जी काम करते हैं। दूर दराज से पहुंचने वाले बेरोजगारों को सही जानकारी नहीं मिलने के कारण लौट जाते हैं। प्लेसमेंट कैंप की स्थिति { जिले में पंजीकृत बेरोजगार की संख्या - 68009 { कार्यालय में इतने लोगों का पंजीयन हुआ- 20856 { स्वयं और च्वाइस सेंटर से पंजीयन हुआ- 47153 { प्लेसमेंट कैंप लगा- 12 { 7 महीने में 33 कंपनियों के रिक्त पद- 7719 { साक्षात्कार हुआ- 999 { नौकरी मिली- 66
भास्कर न्यूज | धमतरी जिला रोजगार कार्यालय द्वारा शुक्रवार को प्राईवेट सेक्टर के रिक्त 655 पदों को भरने के लिए कंपोजिट बिल्डिंग में प्लेसमेंट कैंप लगाया गया। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक 30 युवा ही पहुंचे। जिनका प्राथमिक चयन किया गया। निजी कंपनी के मैनेजर युवाओं का इंतजार करते रहे, पर शाम तक नहीं आने के चलते सभी रिक्त पद नहीं भर पाया। बताया कि प्रचार-प्रसार समय पर नहीं होने के कारण युवाओं को इसकी जानकारी ही नहीं मिल पाई। एलआईसी ऑफ इंडिया धमतरी द्वारा बीमा सखी, इंश्योरेंस एडवाइजर के रिक्त 450 पदों को भरने के लिए कैंप लगाया। सुपेला भिलाई की फायर, सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट इंदिरा गांधी स्कूल द्वारा फायर मेन के 20, सिक्योरिटी गार्ड के 100, पैकेजिंग फूड के 25, ड्रायवर के 10 और होम केयर टेकर के 50 पदों को भरने के लिए कैंप लगाया। प्रचार-प्रसार के अभाव में कैंप में गिनती के ही बेरोजगार युवा पहुंचे, जिनका प्राथमिक चयन किया गया। जिले में 68 हजार बेरोजगार, नौकरी मिली सिर्फ 66 को : जिले में पंजीकृत 68 हजार 9 बेरोजगार हैं। इनमें से अब तक सिर्फ 66 लोगों को प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से प्राईवेट सेक्टर में नौकरी मिली है। अप्रैल 2025 से अब तक 12 प्लेसमेंट कैंप लगाया गया। 33 कंपनियों ने 7719 पदों को भरने के लिए कैंप लगाया, जिसमें से साक्षात्कार 999 का हुआ, जबकि 66 लोग ही निजी सेक्टर में नौकरी कर रहे हैं। इनमें से 22 लड़की शामिल है। विभाग में नहीं रहती अधिकारी : जानवी ध्रुव, मोनिका, तेजेश्वरी साहू, संगीता बाई ने कहा कि कंपोजिट बिल्डिंग में जिला रोजगार कार्यालय स्थापित है, पर यहां अधिकारी गायब रहती है। जिला रोजगार अधिकारी पुष्पा चौधरी हैं, जिन पर 2 जिलों का प्रभार है। महीनेभर में 2 से 3 दिन ही कार्यालय में पहुंचती है, जिस कारण कार्यालय का काम भी प्रभावित रहता है। देखरेख व मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण कर्मचारी भी मनमर्जी काम करते हैं। दूर दराज से पहुंचने वाले बेरोजगारों को सही जानकारी नहीं मिलने के कारण लौट जाते हैं। प्लेसमेंट कैंप की स्थिति { जिले में पंजीकृत बेरोजगार की संख्या - 68009 { कार्यालय में इतने लोगों का पंजीयन हुआ- 20856 { स्वयं और च्वाइस सेंटर से पंजीयन हुआ- 47153 { प्लेसमेंट कैंप लगा- 12 { 7 महीने में 33 कंपनियों के रिक्त पद- 7719 { साक्षात्कार हुआ- 999 { नौकरी मिली- 66