दो मासूम बहनों की कुएं में गिरने से मौत:बच्चियों को घर पर अकेली छोड़ खेत में काम करने गई थी मां; पिता की पहले हो चुकी मौत
दो मासूम बहनों की कुएं में गिरने से मौत:बच्चियों को घर पर अकेली छोड़ खेत में काम करने गई थी मां; पिता की पहले हो चुकी मौत
मऊगंज जिले के हनुमना के नाउन खुर्द गांव में बिना पिता की दो मासूम बहनें खेलते समय कुएं में गिर गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के समय उनकी मां खेत में मजदूरी करने गई थी। मृतकों की पहचान पुष्पा साकेत (7) और रीता साकेत (4) के रूप में हुई है। कुछ साल पहले उनके पिता मुन्ना लाल साकेत का निधन हो गया था। परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण मां को दोनों बच्चियों को घर पर अकेला छोड़कर खेत में मजदूरी करने जाना पड़ता है। एक को बचाते-बचाते गई दोनों की जान शुक्रवार दोपहर दोनों बहनें घर के पास खेल रही थीं। खेलते-खेलते वे घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित एक गहरे कुएं के पास पहुंच गई। ग्रामीणों के अनुसार, आशंका है कि छोटी बहन रीता पहले कुएं में गिरी और बड़ी बहन पुष्पा उसे बचाने की कोशिश में खुद भी गिर गई। पुलिस टीम ने दोनों बच्चियों के शव को कुएं से बाहर निकाला शाम को ग्रामीणों ने कुएं में दोनों बच्चियों के शव को देखा। इस दृश्य को देखते ही पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई और शोक का माहौल छा गया। हाटा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव को कुएं से बाहर निकाला। देर शाम शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी हनुमना भेजा गया। खेत से लौटने पर जब मां को अपनी बेटियों की मौत की खबर मिली, तो वह गहरे सदमे में आ गई। सुबह जिन बेटियों को वह प्यार से छोड़कर गई थीं, शाम को दोनों का शव देखने मिला। मां बेसुध हो गई। पिता का साया पहले ही उठ चुका था ग्रामीणों ने बताया कि पिता की मौत के बाद परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट चुका था। खाने-कपड़े का इंतजाम तक मुश्किल था। बच्चियों की देखभाल अकेली मां करती थी। रोटी कमाने की मजबूरी में उसे बच्चियों को घर में अकेला छोड़कर खेत जाना पड़ता था। घटना के बाद पूरा गांव गम में डूबा हुआ है। मासूम बच्चियों की मौत ने हर किसी को अंदर तक झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि गरीबी, मजबूरी और असुरक्षित जल स्रोतों की त्रासदी है, जिसने दो बच्चियों की जान ले ली। थाना प्रभारी हनुमना अनिल काकडे ने बताया कि दो बच्चियों की कुएं में डूबने की जानकारी लगी, पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को कुएं से निकलवा कर कानूनी प्रक्रिया उपरांत पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य हनुमना लाया गया आगे करवाई जारी है।
मऊगंज जिले के हनुमना के नाउन खुर्द गांव में बिना पिता की दो मासूम बहनें खेलते समय कुएं में गिर गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के समय उनकी मां खेत में मजदूरी करने गई थी। मृतकों की पहचान पुष्पा साकेत (7) और रीता साकेत (4) के रूप में हुई है। कुछ साल पहले उनके पिता मुन्ना लाल साकेत का निधन हो गया था। परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण मां को दोनों बच्चियों को घर पर अकेला छोड़कर खेत में मजदूरी करने जाना पड़ता है। एक को बचाते-बचाते गई दोनों की जान शुक्रवार दोपहर दोनों बहनें घर के पास खेल रही थीं। खेलते-खेलते वे घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित एक गहरे कुएं के पास पहुंच गई। ग्रामीणों के अनुसार, आशंका है कि छोटी बहन रीता पहले कुएं में गिरी और बड़ी बहन पुष्पा उसे बचाने की कोशिश में खुद भी गिर गई। पुलिस टीम ने दोनों बच्चियों के शव को कुएं से बाहर निकाला शाम को ग्रामीणों ने कुएं में दोनों बच्चियों के शव को देखा। इस दृश्य को देखते ही पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई और शोक का माहौल छा गया। हाटा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव को कुएं से बाहर निकाला। देर शाम शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी हनुमना भेजा गया। खेत से लौटने पर जब मां को अपनी बेटियों की मौत की खबर मिली, तो वह गहरे सदमे में आ गई। सुबह जिन बेटियों को वह प्यार से छोड़कर गई थीं, शाम को दोनों का शव देखने मिला। मां बेसुध हो गई। पिता का साया पहले ही उठ चुका था ग्रामीणों ने बताया कि पिता की मौत के बाद परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट चुका था। खाने-कपड़े का इंतजाम तक मुश्किल था। बच्चियों की देखभाल अकेली मां करती थी। रोटी कमाने की मजबूरी में उसे बच्चियों को घर में अकेला छोड़कर खेत जाना पड़ता था। घटना के बाद पूरा गांव गम में डूबा हुआ है। मासूम बच्चियों की मौत ने हर किसी को अंदर तक झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि गरीबी, मजबूरी और असुरक्षित जल स्रोतों की त्रासदी है, जिसने दो बच्चियों की जान ले ली। थाना प्रभारी हनुमना अनिल काकडे ने बताया कि दो बच्चियों की कुएं में डूबने की जानकारी लगी, पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को कुएं से निकलवा कर कानूनी प्रक्रिया उपरांत पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य हनुमना लाया गया आगे करवाई जारी है।