कार की छत में बैठकर स्टंट...ड्रोन-कैमरे से वीडियो बनवाया:कहा- इलाके में मेरा दबदबा, कोई हाथ नहीं डाल सकता, पुलिस ने थाने में लगवाई उठक-बैठक

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की सख्त चेतावनी के बाद भी बिलासपुर में कार पर स्टंटबाजी नहीं थम रही है। सोशल मीडिया पर कार की छत पर बैठकर स्टंट करने का नया वीडियो वायरल हो रहा है। युवक ने डायलॉग के साथ वीडियो अपलोड किया है। युवक वीडियो में कहता है कि हमारा दबदबा है हमारे इलाके में। हम पर कोई हाथ नहीं डाल सकता। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। वीडियो नए रिवर व्यू रोड का है, जिसमें एक युवक बिना नंबर की कार पर सवार है। पहले उसने कार की छत पर खड़े होकर रील बनवाई, जिसके बाद बोनट पर बैठ गया। गुरुवार को युवक के स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। थाना सिविल लाइन पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया। पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। युवक थाने के सामने कान पकड़कर माफी मांगते हुए दिखाई दिए। आरोपियों के लाइसेंस भी निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। कार और ड्रोन कैमरा जब्त किया गया है। पहले देखिए ये तस्वीरें- अब जानिए पूरा मामला बिलासपुर के न्यू रिवर व्यू रोड पर स्टंटबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि बिना नंबर प्लेट वाली सिल्वर स्विफ्ट कार में युवक बोनट पर खड़ा होकर खतरनाक स्टंट कर रहा था, जबकि दूसरा युवक कार चला रहा था। तीसरा युवक ड्रोन कैमरे से वीडियो बना रहा था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की गई। पुलिस के अनुसार बिना नंबर प्लेट वाली सिल्वर स्विफ्ट कार में प्रसून यादव (21 साल) स्टंट कर रहा था, जबकि आदित्य राणा (18 साल) कार चला रहा था। इस वीडियो को ओंकार पटेल (25 साल) ने ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया था। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बिना नंबर की कार और ड्रोन कैमरा जब्त किया है। युवकों ने थाने के सामने कान पकड़कर आगे इस तरह के स्टंट नहीं करने की बात कही। तीनों युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। आरोपियों पर धारा 281, 3(5) BNS और 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही आरोपियों के लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की स्टंटबाजी पर कोई भी ढील नहीं दी जाएगी। हाईकोर्ट की चेतावनी फिर भी नहीं थम रहा है स्टंटबाजी बता दें कि युवाओं में रील्स बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल होने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। रील्स बनाने के चक्कर में युवा जान जोखिम में डालकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे पहले रतनपुर रोड पर नेशनल हाईवे रोककर तलवार से केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करने का वीडियो सामने आया था। मस्तूरी रोड पर गाड़ियों के काफिले में दरवाजे से बाहर निकलकर रील्स बनाने और पुराना रिवर-व्यू में बाइक से स्टंट करने वाले वीडियो वायरल हो चुके हैं। इन घटनाओं पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई थी। स्टंटबाज युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यह मामला अब भी हाईकोर्ट में लंबित है और निगरानी में रखा गया है। ........................................... इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... सड़कों पर स्टंटबाजी, बर्थ-डे सेलिब्रेशन पर हाईकोर्ट सख्त:कहा- पुलिस दिखावे की कार्रवाई न करे, बॉन्ड भी भरवाए, पढ़िए बंदूक-तलवार-कटार से केक काटने का ट्रेंड छत्तीसगढ़ में तलवार, चाकू, बंदूक, कार, बाइक पर रखकर बीच सड़क केक काटने, आतिशबाजी और स्टंट करने का ट्रेंड चल रहा है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी सिलसिला नहीं रुक रहा है। अब फिर हाईकोर्ट ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई केवल दिखावे के लिए नहीं होनी चाहिए। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए, जिससे ऐसे अपराधियों को सबक मिले। पढ़ें पूरी खबर...

कार की छत में बैठकर स्टंट...ड्रोन-कैमरे से वीडियो बनवाया:कहा- इलाके में मेरा दबदबा, कोई हाथ नहीं डाल सकता, पुलिस ने थाने में लगवाई उठक-बैठक
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की सख्त चेतावनी के बाद भी बिलासपुर में कार पर स्टंटबाजी नहीं थम रही है। सोशल मीडिया पर कार की छत पर बैठकर स्टंट करने का नया वीडियो वायरल हो रहा है। युवक ने डायलॉग के साथ वीडियो अपलोड किया है। युवक वीडियो में कहता है कि हमारा दबदबा है हमारे इलाके में। हम पर कोई हाथ नहीं डाल सकता। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। वीडियो नए रिवर व्यू रोड का है, जिसमें एक युवक बिना नंबर की कार पर सवार है। पहले उसने कार की छत पर खड़े होकर रील बनवाई, जिसके बाद बोनट पर बैठ गया। गुरुवार को युवक के स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। थाना सिविल लाइन पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया। पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। युवक थाने के सामने कान पकड़कर माफी मांगते हुए दिखाई दिए। आरोपियों के लाइसेंस भी निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। कार और ड्रोन कैमरा जब्त किया गया है। पहले देखिए ये तस्वीरें- अब जानिए पूरा मामला बिलासपुर के न्यू रिवर व्यू रोड पर स्टंटबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि बिना नंबर प्लेट वाली सिल्वर स्विफ्ट कार में युवक बोनट पर खड़ा होकर खतरनाक स्टंट कर रहा था, जबकि दूसरा युवक कार चला रहा था। तीसरा युवक ड्रोन कैमरे से वीडियो बना रहा था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की गई। पुलिस के अनुसार बिना नंबर प्लेट वाली सिल्वर स्विफ्ट कार में प्रसून यादव (21 साल) स्टंट कर रहा था, जबकि आदित्य राणा (18 साल) कार चला रहा था। इस वीडियो को ओंकार पटेल (25 साल) ने ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया था। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बिना नंबर की कार और ड्रोन कैमरा जब्त किया है। युवकों ने थाने के सामने कान पकड़कर आगे इस तरह के स्टंट नहीं करने की बात कही। तीनों युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। आरोपियों पर धारा 281, 3(5) BNS और 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही आरोपियों के लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की स्टंटबाजी पर कोई भी ढील नहीं दी जाएगी। हाईकोर्ट की चेतावनी फिर भी नहीं थम रहा है स्टंटबाजी बता दें कि युवाओं में रील्स बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल होने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। रील्स बनाने के चक्कर में युवा जान जोखिम में डालकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे पहले रतनपुर रोड पर नेशनल हाईवे रोककर तलवार से केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करने का वीडियो सामने आया था। मस्तूरी रोड पर गाड़ियों के काफिले में दरवाजे से बाहर निकलकर रील्स बनाने और पुराना रिवर-व्यू में बाइक से स्टंट करने वाले वीडियो वायरल हो चुके हैं। इन घटनाओं पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई थी। स्टंटबाज युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यह मामला अब भी हाईकोर्ट में लंबित है और निगरानी में रखा गया है। ........................................... इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... सड़कों पर स्टंटबाजी, बर्थ-डे सेलिब्रेशन पर हाईकोर्ट सख्त:कहा- पुलिस दिखावे की कार्रवाई न करे, बॉन्ड भी भरवाए, पढ़िए बंदूक-तलवार-कटार से केक काटने का ट्रेंड छत्तीसगढ़ में तलवार, चाकू, बंदूक, कार, बाइक पर रखकर बीच सड़क केक काटने, आतिशबाजी और स्टंट करने का ट्रेंड चल रहा है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी सिलसिला नहीं रुक रहा है। अब फिर हाईकोर्ट ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई केवल दिखावे के लिए नहीं होनी चाहिए। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए, जिससे ऐसे अपराधियों को सबक मिले। पढ़ें पूरी खबर...