बुरहानपुर में आज 5 फीडरों का मेंटेनेंस:उद्योग नगर, मोमिनपुरा, नागझिरी और मंडी क्षेत्र में अलग-अलग समय बिजली सप्लाई बंद
बुरहानपुर में आज 5 फीडरों का मेंटेनेंस:उद्योग नगर, मोमिनपुरा, नागझिरी और मंडी क्षेत्र में अलग-अलग समय बिजली सप्लाई बंद
बुरहानपुर में मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी मंगलवार यानी आज पांच फीडरों का मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते उद्योग नगर, मोमिनपुरा, नागझिरी और मंडी क्षेत्र से जुड़े इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कंपनी के सहायक यंत्री (एचटी मेंटेनेंस) रोहित भारती के अनुसार, 11 केवी एक्सप्रेस फीडर और 11 केवी हमीदपुरा फीडर का मेंटेनेंस सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान कैलाशपति टेक्सटाइल, समस्त उद्योग नगर एलटी, औद्योगिक उपभोक्ता, गार्डिया व लखोटिया टेक्सटाइल्स, जमालपुरा, बाजा फैक्ट्री, अंजनी प्रोसेस, सुपर साइजिंग और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 11:30 से 12 बजे तक मोमिनपुरा फीडर का रखरखाव 11 केवी मोमिनपुरा फीडर का मेंटेनेंस सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। इससे रोशन साइजिंग, गणपति नाका थाना, मोमिनपुरा, टेड़ी ईमली, स्व. शिवकुमार सिंह का निवास क्षेत्र, हनुमान साइजिंग और आसपास के इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दोपहर 12 से 12:30 बजे तक नागझिरी फीडर रहेगा बंद 11 केवी नागझिरी फीडर का मेंटेनेंस दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान उदासीन आश्रम, नागझिरी घाट, इतवारा क्षेत्र, बंगड़ीवाला क्षेत्र, बैरी मैदान, बुधवारा चौराहा, कादरिया स्कूल, बीबी की मस्जिद, कड़वी बाजार क्षेत्र सहित संबंधित इलाकों में बिजली गुल रहेगी। सुबह 7 से 8 बजे तक मंडी फीडर से जुड़े इलाकों में कटौती 11 केवी मंडी फीडर का मेंटेनेंस सुबह 7 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा। इसके चलते शनवारा गेट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, उर्दू स्कूल, लोहार मंडी क्षेत्र, खान भाई आइस फैक्ट्री, साड़ी बाजार, सब्जी मंडी, सुभाष चौक, मिलन चौराहा, दीदार टॉवर, फव्वारा चौक, सिटी कोतवाली और अंडा बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
बुरहानपुर में मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी मंगलवार यानी आज पांच फीडरों का मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते उद्योग नगर, मोमिनपुरा, नागझिरी और मंडी क्षेत्र से जुड़े इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कंपनी के सहायक यंत्री (एचटी मेंटेनेंस) रोहित भारती के अनुसार, 11 केवी एक्सप्रेस फीडर और 11 केवी हमीदपुरा फीडर का मेंटेनेंस सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान कैलाशपति टेक्सटाइल, समस्त उद्योग नगर एलटी, औद्योगिक उपभोक्ता, गार्डिया व लखोटिया टेक्सटाइल्स, जमालपुरा, बाजा फैक्ट्री, अंजनी प्रोसेस, सुपर साइजिंग और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 11:30 से 12 बजे तक मोमिनपुरा फीडर का रखरखाव 11 केवी मोमिनपुरा फीडर का मेंटेनेंस सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। इससे रोशन साइजिंग, गणपति नाका थाना, मोमिनपुरा, टेड़ी ईमली, स्व. शिवकुमार सिंह का निवास क्षेत्र, हनुमान साइजिंग और आसपास के इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दोपहर 12 से 12:30 बजे तक नागझिरी फीडर रहेगा बंद 11 केवी नागझिरी फीडर का मेंटेनेंस दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान उदासीन आश्रम, नागझिरी घाट, इतवारा क्षेत्र, बंगड़ीवाला क्षेत्र, बैरी मैदान, बुधवारा चौराहा, कादरिया स्कूल, बीबी की मस्जिद, कड़वी बाजार क्षेत्र सहित संबंधित इलाकों में बिजली गुल रहेगी। सुबह 7 से 8 बजे तक मंडी फीडर से जुड़े इलाकों में कटौती 11 केवी मंडी फीडर का मेंटेनेंस सुबह 7 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा। इसके चलते शनवारा गेट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, उर्दू स्कूल, लोहार मंडी क्षेत्र, खान भाई आइस फैक्ट्री, साड़ी बाजार, सब्जी मंडी, सुभाष चौक, मिलन चौराहा, दीदार टॉवर, फव्वारा चौक, सिटी कोतवाली और अंडा बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।