रतलाम में बछड़े का कटा सिर मिलने से तनाव:हिंदू संगठनों में आक्रोश, बोले- बाकी हिस्सा नहीं मिला तो आज नहीं निकलेगा शौर्य संचलन

रतलाम के रत्नेश्वर रोड क्षेत्र में बुधवार रात गाय के बछड़े का कटा सिर मिलने से शहर में तनाव का माहौल बन गया है। घटना से नाराज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने पुलिस को आज (गुरुवार) दोपहर 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय तक बछड़े का बाकी शरीर नहीं मिला, तो आज दोपहर 2 बजे निकलने वाला 'शौर्य पथ संचलन' नहीं निकाला जाएगा और उग्र विरोध प्रदर्शन होगा। घटना बुधवार रात की है। बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ता आज होने वाले शौर्य पथ संचलन की तैयारियों और प्रचार के लिए रत्नेश्वर रोड क्षेत्र में गए थे। तभी एक मंदिर से आगे गली में बाउंड्रीवॉल के पास बछड़े का कटा हुआ सिर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां जमा हो गए। तनाव को देखते हुए सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और टीआई जितेंद्र सिंह जादौन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साजिश की आशंका, डॉक्टर बोले- कुत्तों ने नोचा होगा रात में ही पुलिस और संगठन के पदाधिकारी बछड़े के सिर को लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉ. दिनेश खराड़ी ने पोस्टमार्टम किया। डॉक्टर के मुताबिक, सिर 12 से 24 घंटे पुराना है और बीमारी से मौत के बाद कुत्तों द्वारा नोचे जाने की संभावना है। हालांकि, हिंदू संगठन इस तर्क को मानने तैयार नहीं हैं। उनका सवाल है कि अगर कुत्ते सिर नोच कर लाए, तो बाकी शरीर कहां है? संगठनों ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि शहर में पहले भी 5-6 बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। संचलन पर सस्पेंस आज दोपहर 2 बजे कालिका माता प्रखंड का शौर्य पथ संचलन महलवाड़ा से निकलना प्रस्तावित है। लेकिन विहिप जिला मंत्री गौरव शर्मा ने साफ कर दिया है कि पुलिस दोपहर 12 बजे तक बछड़े का शेष हिस्सा ढूंढकर लाए, वरना संचलन रोककर विरोध जताया जाएगा। इधर, सीएसपी ने बताया कि बछड़े के शरीर का कुछ हिस्सा बरामद हुआ है और मामले की जांच की जा रही है।

रतलाम में बछड़े का कटा सिर मिलने से तनाव:हिंदू संगठनों में आक्रोश, बोले- बाकी हिस्सा नहीं मिला तो आज नहीं निकलेगा शौर्य संचलन
रतलाम के रत्नेश्वर रोड क्षेत्र में बुधवार रात गाय के बछड़े का कटा सिर मिलने से शहर में तनाव का माहौल बन गया है। घटना से नाराज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने पुलिस को आज (गुरुवार) दोपहर 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय तक बछड़े का बाकी शरीर नहीं मिला, तो आज दोपहर 2 बजे निकलने वाला 'शौर्य पथ संचलन' नहीं निकाला जाएगा और उग्र विरोध प्रदर्शन होगा। घटना बुधवार रात की है। बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ता आज होने वाले शौर्य पथ संचलन की तैयारियों और प्रचार के लिए रत्नेश्वर रोड क्षेत्र में गए थे। तभी एक मंदिर से आगे गली में बाउंड्रीवॉल के पास बछड़े का कटा हुआ सिर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां जमा हो गए। तनाव को देखते हुए सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और टीआई जितेंद्र सिंह जादौन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साजिश की आशंका, डॉक्टर बोले- कुत्तों ने नोचा होगा रात में ही पुलिस और संगठन के पदाधिकारी बछड़े के सिर को लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉ. दिनेश खराड़ी ने पोस्टमार्टम किया। डॉक्टर के मुताबिक, सिर 12 से 24 घंटे पुराना है और बीमारी से मौत के बाद कुत्तों द्वारा नोचे जाने की संभावना है। हालांकि, हिंदू संगठन इस तर्क को मानने तैयार नहीं हैं। उनका सवाल है कि अगर कुत्ते सिर नोच कर लाए, तो बाकी शरीर कहां है? संगठनों ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि शहर में पहले भी 5-6 बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। संचलन पर सस्पेंस आज दोपहर 2 बजे कालिका माता प्रखंड का शौर्य पथ संचलन महलवाड़ा से निकलना प्रस्तावित है। लेकिन विहिप जिला मंत्री गौरव शर्मा ने साफ कर दिया है कि पुलिस दोपहर 12 बजे तक बछड़े का शेष हिस्सा ढूंढकर लाए, वरना संचलन रोककर विरोध जताया जाएगा। इधर, सीएसपी ने बताया कि बछड़े के शरीर का कुछ हिस्सा बरामद हुआ है और मामले की जांच की जा रही है।