दहेज न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला:प्रतापगढ़ में पति, सास, ननद समेत चार पर मुकदमा दर्ज
दहेज न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला:प्रतापगढ़ में पति, सास, ननद समेत चार पर मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। ससुरालवालों पर एक लाख रुपये नकद और बाइक की अतिरिक्त मांग करने का आरोप है। पीड़िता की तहरीर पर पति, सास, ननद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कुंडा कोतवाली के सुजौली गांव निवासी लक्ष्मी मौर्य पुत्री राकेश मौर्या ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी 3 नवंबर 2024 को मानिकपुर थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव निवासी अर्पित मौर्य से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले उनसे एक लाख रुपये नकद और बाइक की मांग कर रहे थे। दहेज की यह मांग पूरी न कर पाने पर ससुरालवालों ने 2 दिसंबर को लक्ष्मी को मारपीट कर घर से भगा दिया। उन्हें धमकी दी गई कि वे दहेज लेकर ही घर लौटें।घटना के बाद से लक्ष्मी अपने मायके में रह रही हैं। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति अर्पित मौर्य, सास कमला देवी, ननद सुधा देवी और रिश्तेदार दशरथ मौर्य निवासी अदलपुर, मानिकपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है।
प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। ससुरालवालों पर एक लाख रुपये नकद और बाइक की अतिरिक्त मांग करने का आरोप है। पीड़िता की तहरीर पर पति, सास, ननद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कुंडा कोतवाली के सुजौली गांव निवासी लक्ष्मी मौर्य पुत्री राकेश मौर्या ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी 3 नवंबर 2024 को मानिकपुर थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव निवासी अर्पित मौर्य से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले उनसे एक लाख रुपये नकद और बाइक की मांग कर रहे थे। दहेज की यह मांग पूरी न कर पाने पर ससुरालवालों ने 2 दिसंबर को लक्ष्मी को मारपीट कर घर से भगा दिया। उन्हें धमकी दी गई कि वे दहेज लेकर ही घर लौटें।घटना के बाद से लक्ष्मी अपने मायके में रह रही हैं। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति अर्पित मौर्य, सास कमला देवी, ननद सुधा देवी और रिश्तेदार दशरथ मौर्य निवासी अदलपुर, मानिकपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है।